शनिवार, 16 जनवरी 2021

रोजगार पर एक्शन में नीतीश सरकार, हर अंचल में डाटा एंट्री ऑपरेटर की होगी बहाली, प्रक्रिया शुरू

 कोशी बिहार टुडे, सहरसा



बिहार सरकार रोजगार के मुद्दे पर तेजी से अपनी तैयारी आगे बढ़ा रही है।  कैबिनेट बैठक में सरकारी मंजूरी मिलने के बाद अब बिहार में अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 3883 पदों पर बहाली जल्द ही कर दी जाएगी। विभाग ने उन पदों की संरचना तैयार कर ली है, जिन पदों पर बहाली की जाएगी। 

बिहार में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है। वहीं सरकार भी अब इस मुद्दे को लेकर गंभीर है। पिछले कैबिनेट बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 3883 पदों पर नियुक्ति की हरी झंडी मिलने के बाद अब विभाग ने कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजने की तैयारी शुरू कर ली है।  जिन पदों पर बहाली की जाएगी उनमें अधिकतर पद डाटा एंट्री ऑपरेटर के हैं। इसके अलावा एक पद सिस्टम एनालिस्ट का भी है जो नए वेतनमान में लेवल-11 का है। 


इन पदों के अलावा प्रोग्रामर के भी 5 पदों पर बहाली होगी, यह नए वेतनमान में लेवल-8 के होंगे।  इसके अलावा जिला व अनुमंडल स्तर के राजस्व कार्यालयों में डाटा एंट्री ऑपरेटरों के 139 पदों पर बहाली की जाएगी। 


बता दें कि राज्य के सभी 101 अनुमंडलों और 38 जिलों में एक-एक डाटा एंट्री ऑपरेटर बहाल किए जाएंगे। जिनका वेतन लेवल-6 के कर्मियों के ही बराबर होगा। विभाग सभी 534 अंचलों में सात-सात डाटा एंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति करेगी।  जिनकी पोस्टिंग अंचलों के नये अभिलेखागारों में होगी।  इस प्रकार अंचलों में 3788 डाटा एंट्री ऑपरेटरों की तैनाती होगी। जिन्हें लेवल-4 (सातवां वेतनमान) के कर्मियों के बराबर वेतन मिलेगा। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विभाग एक साल के अंदर इन कर्मियों की बहाली करेगा। वहीं खास बात यह है कि ये सभी बहाली स्थायी होंगी।  वहीं इन डाटा एंट्री ऑपरेटरों से लिपिक के भी काम लिए जाएंगे। इनपुट-प्रभात खबर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...