शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

ना स्थल पर बोर्ड, ना ही इंजीनियर, पूल का निर्माण कर रहा है मजदूर

 पूल निर्माण में घटिया स्तर का हो रहा है बालू का उपयोग, शिकायत पर विधायक एवं बीडीओ ने किया जांच

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सहरसा जिले के सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के रानीहाट से सिमरी जाने वाली सड़क में बन रही दो आरसीसी पुल में घटिया बालू का उपयोग करने की शिकायत के बाद विधयाक एवं बीडीओ ने जांच किया। स्थल पर पूल निर्माण में जो बालू का उपयोग किया जा रहा है वो बिल्कुल ही घटिया स्तर का है। बालू के अलावा जो कांक्रीट था वो भी निम्न था। स्थल पर ना संबेदक एवं ना ही इंजीनियर  था। वही पूल निर्माण को लेकर स्थल पर किसी भी तरह की पूल से संबंधित बोर्ड नही था। जिन कारण पता नही चल सका कि पूल का जो निर्माण हो रहा है वो किस योजना से है। स्थल पर सिर्फ मिक्चर मशीन के साथ दो-तीन मजदूर के भरोसे पूल निर्माण कार्य चल रहा था। सिमरीबख्तियारपुर में कार्यपालक अभियंता का तो कार्यालय है, लेकिन शायद ही कोई अभियंता सिमरीबख्तियारपुर झांकने आता हो। सिमरीबख्तियारपुर में नाम का कार्यालय है, जबकि सारी कार्य सहरसा में ही अभियंता के आवास पर निपटाया जाता है। 



क्या कहते है विधयाक--- 

विधायक युशूफ सलाउद्दीन ने बताया कि पूल निर्माण में गुणवत्ता की काफी कमी थी। स्थल पर सिर्फ मजदूरों के भरोसे पूल का निर्माण कार्य चल रहा था। वही पूल के बगल से बनाया गया डायवर्सन भी सही नही था, जिन कारण कई बाइक एवं वाहन डायवर्सन में फस रहा है। विधायक ने बताया कि कार्यपालक अभियंता को बोला गया है कि पूल का निर्माण कार्य सही से कराया। 



क्या कहते है बीडीओ--

बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि पूल निर्माण में लगाये जा रहे बालू निन्म स्तर का था। जवकि पूल में इस तरह का बालू नही लगाया जा सकता है। खुद विधायक बालू का सेम्पल लिया। जिनका जांच कराया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...