कोशी बिहार टुडे, सहरसा
पंचायत चुनाव में नया फरमान : मुखिया के घर से कम से कम 100 मीटर दूर होगा मतदान केंद्र
पंचायत चुनाव अप्रैल महीने में होना है। इसको लेकर तैयारी जोराें पर है। पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल जून महीने में खत्म हो रहा है। गत चुनाव से इतर इस बार वैसे ही लोग चुनाव लड़ सकते हैं जिनके घर में शौचालय है। जिनके घर में शौचालय नहीं है तो वह किसी भी पद के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे। नामांकन करने पर उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग से मिले पत्र को प्रखंडों में भेजा गया है। उधर, इस बार पंचायत चुनाव पहली बार ईवीएम से होने जा रही है।
जिसको लेकर जिला प्रशासन से लेकर उम्मीदवार अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं। चुनाव लड़ने को इच्छुक उम्मीदवार अपनी तैयारी पर जोरों पर कर रहे हैं। गांव में बैठक से लेकर वर्तमान प्रतिनिधि के कामकाज का लेखा-जोखा भी पेश कर उसमें खामी निकालने का प्रयास कर रहे हैं ताकि खुद को उससे बेहतर पेश कर सकें। उधर, विभाग इस बार मुखिया के घर से कम से कम सौ मीटर की दूरी पर मतदान केंद्र बनाएगी। ताकि मुखिया वोट को प्रभावित नहीं कर सके।
मुखिया किसी हाल में मतदान को प्रभावित नहीं करेंगे
चुनाव के दौरान वर्तमान मुखिया के घर से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर मतदान केंद्र बनाया जाएगा। ताकि किसी भी स्थिति में मुखिया मतदान को प्रभावित नहीं कर सके। गत चुनाव के दौरान इस तरह की शिकायत सामने आई थी।
महिलाओं के जारी रहेगा 50 प्रतिशत आरक्षण | गत चुनाव की तरह ही इस बार भी महिलाओं के लिए 50 प्रतिशित आरक्षण का स्लैब जारी रहेगा। आरक्षण मोड में कोई बदलाव नहीं है।
बढ़ाई जा सकती है खर्च की सीमा | पंचायत चुनाव में इस बार खर्च की सीमा बढ़ सकती है। अभी के अनुसार वार्ड सदस्य व पंच पद के प्रत्याशियों को अधिकतम 20 हजार रुपए खर्च करना है। इनपुट-दैनिकभास्कर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें