बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

साले की पत्नी के साथ था अवैध संबंध, फिर इस तरह से कर दिया हत्या

 कोशी बिहार टुडे, सहरसा



बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो पंचायत स्थित खेत के बहियार से शव बरामद

मृतक युवक की पहचान बनमा-ईटहरी प्रखंड के तरहा गांव निवासी पप्पू सादा के रूप में हुई

 बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो पंचायत स्थित गेहूं लगे खेत के बहियार से बुधवार की सुबह एक 40 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक युवक की पहचान बनमा-ईटहरी ओपी क्षेत्र के तरहा मुसहरी निवासी मानिक सादा का पुत्र पप्पू सादा के रूप में हुई है। 

पुलिस मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतू सहरसा भेज दिया है। सुबह सवेरे बहियार में शव होने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ शव देखने को उमड़ पड़ी। मृतक युवक के शरीर पर कई जख्म के निशान पाए गए हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवक की पीट-पीटकर कर हत्या बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए गेहूं लगे खेत में फेंक दिया गया। 



वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बनमा-ईटहरी ओपी क्षेत्र के तरहा गांव से मृतक पप्पू सादा की पत्नी तेतरी देवी परिजनों के साथ बख्तियारपुर थाना पहुंच पति के शव की पहचान किया है। मृतक की पत्नी तेतरी देवी ने बताया कि कल पप्पू सादा दैनिक मजदूरी के दौरान ही गांव से निकल गया। उनकी पत्नी ने बताया कि उसके पति अक्सर चकभारो पंचायत के चकला मुसहरी किसी महिला रिस्तेदार से फोन पर बातचीत के साथ साथ कभी कभार आया जाता था।

उन्होंने बताई कि मंगलवार को भी वह चकला मुसहरी चला गया। उन्होंने आशंका व्यक्त किया है कि चकला मुसहरी स्थित उसके महिला रिस्तेदार ने अपने पति व अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने घर बुला मारपीट कर हत्या कर दिया है। वहीं बख्तियारपुर थाना पुलिस चकला मुसहरी स्थित रिस्तेदारों के घर छापेमारी करने गई तो सभी लोग घर छोड़ फरार हो गया है। पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। 



पप्पू सादा ने किया दो शादी---

बनमा-ईटहरी ओपी क्षेत्र के तरहा निवासी मृतक पप्पू सादा ने पहली पत्नी के मौत बाद दुसरी शादी की थी। पप्पू सादा की पहली शादी अपने गांव से कुछ दुरी पर स्थित परसाहा गांव निवासी बहादुर दास की पुत्री शिखा देवी से किया था। पहली पत्नी से दो पुत्री व तीन पुत्र हुआ। लेकिन पांच साल पहले पहली पत्नी की मौत हो गई। 

पहली पत्नी की मौत उपरांत पप्पू सादा ने दुसरी शादी धमारा मुसहरी निवासी शिबू सादा की पुत्री तेतरी देवी से किया। इस पत्नी से एक एक साल की पुत्री है। हालांकि तेतरी देवी की भी दुसरी शादी है उसके पहले पति सलखुआ थाना क्षेत्र के कोरलाहा गांव निवासी प्रकाश सादा से हुई थी उस पति से दो पुत्र अभी तेतरी देवी के साथ ही पप्पू सादा के द्वारा पालन पोषण कर रहा था।


पहली पत्नी के भाई की पत्नी से अवैध संबंध---

मृतक पप्पू सादा की पहली पत्नी शिखा देवी के फुफेरा भाई की शादी चकला मुसहरी हुआ था। मृतक की पत्नी ने बताया कि फुफेर भाई की पत्नी ने मंगलवार को फोन कर उसे बुला उसकी हत्या पति सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर किया है। वहीं बख्तियारपुर थाना पुलिस चकला मुसहरी छापेमारी करने गई तो सभी लोग घर छोड़ फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष---

इस पुरे मामले पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुधाकर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग में हत्या की संभावना जताई जा रही है। मृतक की पत्नी के अनुसार आरोपी की तलाश हेतू छापेमारी की जा रही है जल्द पुरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...