बुधवार, 10 मार्च 2021

56 हजार आबादी वाला होगा नए नगर परिषद सिमरीबख्तियारपुर

अटकलों के कवायद पर लगा विराम, खम्हौती, भौरा, मधुबन, सिमरी व अशरफ़चक राजस्व गांव को जोड़ बना नगर परिषद 

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



 सहरसा जिले के नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर अब नगर परिषद बन गया है। सरकार के संयुक्त सचिव की मुहर के बाद खम्हौती व सिमरी पंचायत के सम्पूर्ण भाग को नवगठित नगर परिषद क्षेत्र में शामिल कर लिया गया है। 

खम्हौती पंचायत के खम्हौती, भौरा, मधुबन व सिमरी पंचायत के अशरफ़चक व सिमरी नए नगर परिषद का हिस्सा होते हुए राजस्व गांव शामिल किया गया है। नवगठित नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के नया जनसंख्या 54 हजार 680 होगा। 

इसके साथ ही नवगठित नगर परिषद क्षेत्र क्षेत्रफल बड़ा हो जाएगा। अब नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के उत्तर में रायपुरा, महखड़ पंचायत की सीमा होगी वहीं दक्षिण में गोरदह, पुरैनी व पुरब में पहाड़पुर, घौड़दौर, चकभारो तथा पश्चिम में सरडीहा, गोरदह, रायपुरा, भौरहा सीमा क्षेत्र होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि नए नगर परिषद में लगभग 31 वार्ड हो सकते है। 

राज्यपाल के आदेश से सरकार के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार झा ने 3 मार्च 2021 को आदेश जारी कर दिया है। अब सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत से नगर परिषद बनने के साथ विकास की नई उम्मीदें कायम हुई है। सिमरी व खम्हौती को नगर परिषद क्षेत्र में शामिल होने पर लोगों में खुशी देखी जा रही है।

यहां बताते चलें कि सरकार ने गत दिनों ही नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर को अपग्रेड कर नगर परिषद बनने की अधिसूचना जारी की थी। जिसके के बाद राज्य केबिनेट ने इस पर मुहर लगा दिया था। हालांकि सिमरी व खम्हौती पंचायत को नवगठित नगर परिषद में शामिल करने को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। 

जिसमें आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष हेलाल अशरफ, जाप नेता पुनपुन यादव सहित अन्य ने इस संबंध में आपत्ति आवेदन देकर सिमरी व खम्हौती पंचायत को शामिल नहीं करने की मांग की थी लेकिन दिए गए आपत्ति विचारोपरांत इसे खारिज करते हुए खम्हौती व सिमरी पंचायत के सम्पूर्ण भाग को नवगठित नगर परिषद क्षेत्र में शामिल कर लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...