शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

प्रधानमंत्री आवास योजना में खूब हुआ हेराफेरी, डीडीसी सिमरीबख्तियारपुर पहुचे फर्जी लाभुक के खाते में भेजे राशि वसूली का दिया निर्देश

 

फर्जी लाभुक के खाते में राशि भेजकर बंदरबांट करने वाले आवास सहायक पर कब होगी करवाई

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड में आवास योजना में हुई बड़े पैमाने पर अनियमितता का मामला लोकशिकायत निवारण कार्यालय में जांच में आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। इस योजना में आवास सहायक एवं 

कार्यालय कर्मी के द्वारा बड़े पैमाने में अनियमितता किया गया है। इस मामले को  बिभिन्न समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसी मामले को लेकर गुरुवार को डीडीसी राजेश कुमार सिमरीबख्तियारपुर पहुचे। डीडीसी के द्वारा सबसे पहले अनुमंडल पहुच लोकशिकायत निवारण कार्यालय पहुच आवास मामले को लेकर पदाधिकारी अश्वनी कुमार से जानकारी लिया। उसके बाद सिमरीबख्तियारपुर पहुच बीडीओ के समक्ष आवास सहायक से जानकारी लिया। डीडीसी ने आवास सहायक को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर हाल में गलत खाते में भेजी गई राशि की वसूली हो। सही लाभुक के खाते में राशि का ट्रांसफर हो। 

आवास सहायक एवं कार्यालयकर्मी पर करवाई कब--

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायक के द्वारा बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किया गया है। जिनकी पुष्टि खुद लोक निवारण कार्यालय एवं बीडीओ के द्वारा जांच में भी आया है। 


बीडीओ  ने अपने पत्रांक 1131-2 दिनांक 9 अगस्त 21 को डीडीसी को प्रेषित पत्र में  सिटानाबाद पंचायत के तत्कालीन आवास योजना वर्तमान में पतरघट प्रखंड के जम्हारा एवं पस्तपार पंचायत के आवास सहायक कौशल कुमार पर कार्रवाई का अनुरोध किया था। 

प्रेषित पत्र में बीडीओ ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक कौशल कुमार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2019- 20 में एक सोची समझी साजिश के तहत गलत खाता निबंधित करा कर 5 लाभुकों के इंदिरा आवास की तीनों क़िस्त की राशि दूसरे के खाते में भेज दिया गया।

उन्होंने प्रेषित पत्र में अपनी जांच का हवाला देते हुए कहा कि तत्कालीन आवास सहायक कौशल कुमार के द्वारा लाभार्थी का सही खाता निबंधन ना करा कर दूसरे का खाता संख्या निबंधित कराया गया इससे स्पष्ट होता है कि तत्कालीन आवास सहायक के द्वारा जानबूझकर गलत मंशा से अनियमितता बरते हुए विभागीय नियमों को ताक पर रखते हुए सरकारी राशि का गबन किया गया है जो अत्यंत ही गंभीर मामला है। इनके अलावे धनुपुरा पंचयात में भी आवास सहायक कौशल कुमार के द्वारा बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया है। वावजूद अभी तक आवास सहायक पर किसी भी तरह का करवाई नही किया गया है। 

क्या है मामला---

सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में वास्तविक लाभुक के खाते में राशि नही भेजकर फर्जी लाभुक के खाते में तीनों राशि भेजकर निकासी कर लिया गया। इस मामले की खुलासा लाभुक के द्वारा लोक शिकायत निवारण कार्यालय में देने के बाद कराई गई जांच में ये बात सामने आई है। सीटानाबाद दक्षिणी चोक बाजार वार्ड नम्बर 9 के लाभुक सीता देवी का खाता ग्रामीण बैंक खाता बलबाहाट में है। सीता देवी के खाते में राशि नही भेजकर पंजाब नेशनल बैंक के एक खाते में राशि भेज दिया। इसी तरह इसी तरह धनुपरा पंचयात के भुरका घाट वार्ड नम्बर 02 भोली देवी के खाते में राशि नही भेजकर दूसरा लाभुक के खाते में राशि भेज दिया। इसी तरह सीटानाबाद दक्षिणी के वार्ड नंबर 11 के वास्तविक लाभुक अर्जुन दास के बदले दूसरे लाभुक के खाते में राशि भेज दिया। वही फर्जी लाभुक ने जिओ टेकिंग कर तीनो क़िस्त भी निकाल लिया। अर्जुन दास का खाता ग्रामीण बैंक बलबा हाट का था, जबकि फर्जी लाभुक का खाता पीएनबी बैंक का था, जहा राशि भेज दिया। इसी तरह धनुपरा पंचयात के कनारिया निवासी हेमा देवी वास्तविक लाभुक थी। लेकिन इनके खाते में राशि नही देकर दूसरा फर्जी लाभुक के खाते में राशि भेजकर तीनो क़िस्त की निकासी भी कर लिया। इसी तरह सीटानाबाद दक्षिणी वार्ड नम्बर 9 के लाभुक गांगो चौधरी का खाता एसबीआई शाखा का खाता था, लेकिन इनके खाते में राशि नही भेजकर अन्य फर्जी लाभुक बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सहरसा में राशि भेज दिया। 

लोक सूचना पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर के यहां दायर ऐसे पांच मामले में इस बात की पुष्टि हुई है कि आवास योजना में लिपिकीय भूल को हथियार बना कर वास्तविक लाभूक के खाते में राशि नहीं भेज दुसरे अन्य व्यक्ति के खाते में राशि भेज गबन करने की नियत रखी। वो भी एक एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन किस्त की राशि वो भी बार बार जांचोपरांत कुल राशि भेज दी गई। इसी तरह अगर अन्य अगर पंचयात बार जांच किया गया तो बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...