बुधवार, 1 सितंबर 2021

26 सितंबर को 159 पंचायतों को मिल जाएगी गांव की सरकार


कोशी बिहार टुडे, सहरसा



बिहार में पहले चरण के पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों की 159 पंचायतों में मतदान होगा। चुनाव के लिए गुरूवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग ने पहले चरण में नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव संपन्न कराने की कोशिश की है। नक्सल प्रभावित होने के कारण कई पंचायतों में शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने पहले चरण में नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव संपन्न कराने की कोशिश की है। सबसे बाद में बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में चुनाव होंगे।

पहले चरण में 8 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 13 सितंबर तक नामांकन पत्र की वापसी होगी और उम्मीदवारों को 13 सितंबर को ही सिंबल जारी किया जाएगा। वोटिंग 24 सितंबर को होगी और मतगणन 26- 27 सितंबर को होगी।


26 सितंबर को 159 पंचायतों को मिल जाएगी गांव की सरकार

पंचायत चुनाव के पहले चरण में 159 पंचायतों में मतदान संपन्न होगा। पहले चरण में 24 सितंबर को मतदान होना है। मतदान संपन्न होनेवाले पंचायतों का रिजल्ट 26 सितंबर की शाम तक जारी कर दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियों के मुताबिक मतगणना के दिन ही रिजल्ट जारी करने की कोशिश की जाएगी। हालांकि कुछ मामलों में थोड़ी देरी हो सकती है।

इन पंचायतों के लिए 8 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। कोरोना की वजह से ऑनलाईन नामांकन पर्चा दाखिल करने की भी सुविधा दी गई है। उम्मीदवार अपने सभी कागजात ऑनलाईन अपलोड कर सकते हैं। लेकिन निर्वाची पदाधिकारी के सामने उन्हें आवंटित समय पर फिजिकली भी उपस्थित होना होगा। पहली बार पंचायत चुनाव में आयोग केन्द्रीकृत मतगणना सेंटर बनाने जा रही है। इस व्यवस्था में मतगणना केन्द्र प्रखंड स्तर पर ना होकर जिला मुख्यालय पर बनाए जाएंगे। जिलास्तर पर मतगणना केन्द्र की संख्या 1 या उससे अधिक 2 हो सकती है। इस व्यवस्था को जिला निर्वाचन पदाधिकारी देखेंगे।

पहले चरण के कई पंचायतों में 4 बजे तक होगी वोटिंग

पहले चरण में जिन पंचायतों में मतदान होना है, उनमें से कई में शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा। इसकी वजह है कि पहले चरण में जिन 12 प्रखंडों में चुनाव होना है, उनमें से कई प्रखंड नक्सल प्रभावित हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक वैसे प्रखंड जो नक्सल प्रभावित विधानसभा के क्षेत्र में आते हैं और जहां 2020 के विधानसभा चुनाव में शाम 4 और 5 बजे तक मतदान हुआ था, वहां मतदान के दौरान भी इसी समय का अनुसरण किया जाएगा।राज्य में पहले चरण के पंचायत चुनाव को लेकर आज (बुधवार को) अधिसूचना जारी होगी। 10 जिलों के 12 प्रखंडों की 159 पंचायतों में मतदान होगा। संबंधित जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सूचना का प्रकाशन करेंगे। इसके साथ ही कल (गुरुवार) से इन चुनाव क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। साभार--दैनिकभास्कर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...