बुधवार, 1 सितंबर 2021

बिहार में पंचयात प्रतिनिधि को सरकार देगी बड़ी राहत, ये सुबिधा दे रही है पंचयात प्रतिनिधियों को

 

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



 बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान ही सरकार मौजूदा प्रतिनिधियों को एक बड़ी राहत देने जा रही है। इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक अपनी बात पहुंचाई थी। उनका कहना था कि सरकार के आदेश से उनके सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। सरकार के स्तर से पंचायतों के खातों पर लगी पाबंदी हटाने की तैयारी है। राज्य के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि शीघ्र ही पंचायत प्रतिनिधियों को अच्छी खबर मिलेगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हालांकि अंतिम रूप से निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग को करना है।


अधिकारी को सौंपी जाएगी राशि भुगतान की जिम्मेदारी-

सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में सरकार निचले स्तर पर अनावश्यक विवाद से बचना चाह रही है। लिहाजा सरकार त्रिस्तरीय पंचायतों में तीनों स्तर पर एक अधिकारी को तैनात करेगी, जो योजनाओं की राशि भुगतान की मानीटरिंग करेंगे। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत पर उसी अधिकारी को जवाब देना होगा।

24 अगस्त को अधिसूचना जारी होने के साथ लगा दी थी रोक---

मालूम हो कि 24 अगस्त को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के तत्काल बाद विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने पंचायती राज संस्थाओं के सभी खातों के संचालन पर चुनाव समाप्त होने तक पाबंदी लगा दी थी। उनकी इस घोषणा से ग्रामीण क्षेत्रों में अफरातफरी मच गई थी। पंचायत प्रतिनिधियों के बीच तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। इसको लेकर राज्य भर के पंचायत प्रतिनिधि मंत्रियों से गुहार लगाते रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...