सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

सिमरीबख्तियारपुर में गुरुवार से नामांकन होगा शुरू, नामांकन के लिये लगाये गए 34 टेबुल

 प्रखंड कार्यालय के चारो तरफ लगेगा बेरिकेटिंग, वाहन प्रवेश पूरी तरह से बंद

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में पंचायत आम चुनाव 2021 को लेकर तैयारीयां जोर - शोर से जारी है। आगामी 21 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है, जो 27 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन को लेकर 34 टेबल लगाए जा रहे है। टेबल संख्या 1 से 5 तक प्रखंड श्रम परिवर्तन पदाधिकारी चंदन पासवान सहायक निर्वाचि पाधिकारी के रूप में रहेंगे। वही टेबल संख्या 6 से 12 तक प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संदीप कुमार  और टेबल संख्या 13 से लेकर 24 तक प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में रहेंगे। वही टेबल संख्या 25 से 29 तक अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार और टेबल संख्या 30 से लेकर 34 तक प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी गुरु प्रसाद मंडल सहायक निर्वाची पदाधिकारी रहेंगे। इसके अलावे डिजिटाइजेशन अथार्त ऑनलाइन आवेदन के लिए भी 34 टेबल बनाये गए है। वही नाम निर्देशन प्रपत्र, डिजिटाइजेशन, पोर्टल पर अपलोड करने के लिए भी 34 टेबल बनाये गये है। नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक राजकुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। जो धारा 144 का शत - प्रतिशत पालन कराते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...