कोसी नदी के अंदर कठडूमर गांव में आयोजित दुर्गापूजा में आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत कठडुमर पंचायत में दुर्गा पूजा के मौके पर शनिवार रात भर युवतियों का डांस हुआ। प्रशासन के नाक के नीचे कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए रात भर युवतियों ने ठुमके लगाए और जिम्मेदार कान में तेल डाल कर सोये रहे। जानकारी मुताबिक सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कठडुमर पंचायत में शनिवार की रात सार्वजनिक दुर्गा पूजा सेवा समिति के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया था। जिसमें भोजपुरी गायक शिवेश मिश्रा और निशा उपाध्याय भी शामिल हुए। बताया जाता है कि प्रशासन के द्वारा बिना कार्यक्रम के अनुमति के दुर्गा पूजा के कार्यक्रम के नाम पर रात भर गायन और नृत्य का कार्यक्रम चला। कार्यक्रम में युवतियों का फूहड़ डांस भी हुआ। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
कनरिया ओपी ने किया जानकारी से इंकार---
शनिवार रात सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कठडुमर में आयोजित कार्यक्रम को लेकर कनरिया ओपी द्वारा कार्यक्रम की जानकारी से इनकार किया गया है। जो काफी आश्चर्य पैदा करता है। जानकारों का कहना है कि ओपी क्षेत्र में इतना बड़ा कार्यक्रम के बावजूद ओपी के पुलिस को कुछ भी जानकारी ना होना अपने आप मे आश्चर्यजनक है। तेज साउंड और लाइट में हजारों लोगों की जुटान से यदि ओपी अवगत नही हो पाया तो यह ओपी के प्रशासनिक कार्यव्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगाता है। ग्रामीण बताते है प्रशासन की जानकारी के बावजूद कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए। जिन्होंने ना ही मास्क पहना था और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया। वही इस संबंध में जब कनरिया ओपी अध्यक्ष श्वेत कमल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रोग्राम होने की मुझे कोई जानकारी नहीं है। हम रात दस बजे ओपी लौट आये थे। हमारी तरफ से कोई भी कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी गई थी।
इस संबंध में एसडीओ अनिशा सिंह से पूछने पर बतायी की उनके द्वारा किसी भी तरह की कार्यक्रम की कोई इजाजत नही दिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें