गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

पंचायत चुनाव में पति-पत्नी एक दूसरे के खिलाफ किया नामांकन

 सरोजा से कुमारी चित्रा सिंह तो महम्मदपुर से विनय कुमार यादव ने मुखिया पद से किया नामांकन

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय जाने वाली सड़क दोपहर के 3 बजे तक जाम जूझता रहा।

गुरुवार से सिमरीबख्तियारपुर में शुरू हुआ नामांकन के पहले दिन लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। पहले दिन नामांकन करने आने वाले अभ्यर्थियों के साथ आये समर्थक एवं गाड़िया के कारण दिन-भर जाम की स्थिति बनी रही। थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार के द्वारा सड़को पर लगे जाम को हटवाते रहे। हालांकि भीड़ के कारण पुलिस बल काफी ही कम था, जिन कारण नामांकन स्थल पर लोगो की भीड़ लगी रही। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि  मुखिया पद में 21, पंचयात समिति 14, सरपंच 8, वार्ड सदस्य 108, पंच 38 पद का पहले दिन नामांकन हुआ। जिसमें महिला 112 एवं पुरुष 89 ने नामांकन किया।

जिला परिषद में हुआ नामांकन दाखिल---



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद सदस्य के रूप में 9 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिशा सिंह के चेंबर में दाखिल किया। गुरुवार को अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर एवं बनमा इटहरी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया था। जिसमें सिमरी बख्तियारपुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 03 से रानी कुमारी, रधिया देवी, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 में सहीना खातून, बीबी रेहाना, शशिमाला देवी, सेमदना खातुन, बीबी आवहा, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 21 से हुस्न आरा, मो. सरफराज आलम आदि ने नामांकन का पर्चा एसडीओ से निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। 

 पति - पत्नी ने एक साथ दाखिल किया नामांकन---

गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिशा सिंह के वैश्म कार्यालय बनमा इटहरी प्रखंड से जिला परिषद क्षेत्र संख्या 21 से पति - पत्नी ने साथ - साथ नामांकन किया। बताया जाता है कि बनमा इटहरी के पहलाम निवासी सरफराज आलम और उनकी पत्नी घोरदौर पंचयात के पूर्व मुखिया हुस्न आरा ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। 


वार्ड सदस्य कॉउंटेर पर पर लगी रही भीड़---



सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड गुरुवार को कई लोगो ने नामांकन दाखिल किया। सबसे ज्यादा भीड़ वार्ड सदस्य के काउंटर पर रहा। सरोजा पंचयात से पूर्व प्रखंड उपप्रमुख कुमारी चित्रा सिंह ने मुखिया पद से नामांकन दाखिल किया। इसी तरह महम्मदपुर पंचायत से मुखिया पद विनय कुमार यादव एवं आशुतोष कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया। 

प्रत्याशी के कारण लगी रही जाम---

सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड में बिभिन्न पंचायत से नामांकन दाखिल करने वाले कि भीड़ के कारण दिन भर अनुमंडल कार्यालय जाने वाली सड़क पर जाम लगा रहा। जिन कारण कई स्कूली बस भी जाम में फस घंटो खड़ा रहा। जिलापरिषद में नामांकन करने आने वाले अभ्यर्थी काफी संख्या में वाहन ला रहे है, जिन कारण जाम लग रही है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...