सोमवार, 25 अक्तूबर 2021

पंचयात चुनाव में सोमवार को अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़, रिकार्ड 1080 ने किया नामांकन, सबसे ज्यादा महिलाये

सोमवार को दिन भर शहर में बनी रही जाम की स्थिति, नामांकन करने में महिलाये सबसे आगे

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरी बख्तियारपुर में पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन के लिए प्रत्याशीयो की भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारी मुताबिक सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में दिनभर गहमागहमी लगी रही। नामांकन के तीसरे दिन मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच पद के लिए सैकड़ो नामांकन पत्र प्रत्याशियो ने दाखिल किया। वही दिनभर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ अमित कुमार नामांकन स्थल का निरीक्षण करते रहे और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 



सोमवार को हुए प्रमुख नामांकन में तरियामा पंचयात से मुखिया पद से रंजू कुमारी ने समर्थकों के साथ नामांकन किया। वही चकभारो पंचायत से निवर्तमान मुखिया प्रत्याशी कनीज फातमा, रायपुरा पंचायत से निवर्तमान मुखिया राजकुमार चौधरी, महम्मदपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया रमेश यादव, खजूरी से मुखिया प्रत्याशी नरेंद्र कुमार यादव, महम्मदपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी ब्रह्मदेव यादव, धनपुरा से मुखिया प्रत्याशी के रूप में इंजीनियर प्रवीण कुमार, रायपुरा से पंचायत समिति सदस्य के रूप में रघुनंदन सिंह, सरोजा पंचायत से मुखिया प्रत्यधि के रूप में कुंती देवी, महम्मदपुर से मुखिया प्रत्याशी के रूप में एस कुमार, भटौनी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में पुरुषोत्तम टंडन, रायपुरा से पंचायत समिति सदस्य गोविंद कुमार सिंह , सकड़ा पहाड़पुर से मुखिया प्रत्यशी के रूप में  राजेंद्र यादव की पत्नी सुनैना देवी ने नामांकन किया। सोमवार को सभी पदों के लिये कूल 1080 अभ्यर्थी ने नामांकन किया। जिसमे मुखिया पद से 100, समिति पद से 86, सरपंच से 62, वार्ड सदस्य 615, पंच 217 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। जिसमें 589 महिला एवं 491 पुरुष ने नामांकन किया।

16 अभ्यर्थियों ने जिला परिषद से किया नामांकन--



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद सदस्य के रूप में सोलह प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिशा सिंह के चेंबर में दाखिल किया। सोमवार को अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर एवं बनमा इटहरी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया था। जिसमें सिमरी बख्तियारपुर 

जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 से सरडीहा पंचायत के सकरौली निवासी रविंद्र कुमार राय की पत्नी मंजू देवी ने दो सेट में नामांकन किया। इस मौके पर प्रस्तावक और समर्थकों की उपस्थिति में मंजू देवी ने बताई कि जिला परिषद क्षेत्र चार के सर्वांगीन विकास के लिए मै हमेशा सजग रहूंगी। उन्होंने कहा कि जब में किसी पद पर नही हु, तब भी लोगो की सेवा करता आ रहा हु। 



इसके अलावे जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से तरियामा पंचायत के तुर्की निवासी भूपेंद्र यादव उर्फ अभय यादव की पुत्रवधू प्रियंका कुमारी और क्षेत्र संख्या चार से निवर्तमान मुखिया मंजू देवी ने नामांकन का पर्चा एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिशा सिंह के समक्ष दाखिल किया। वही क्षेत्र संख्या 3 से सकड़ा पहाड़पुर निवासी निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य यशवंत सिंह की पत्नी विभा देवी ने अपने समर्थकों और प्रस्तावकों के साथ नामांकन किया। इसके अलावे नामांकन करने वालो में क्षेत्र संख्या 4 से रिया देवी, क्षेत्र संख्या 5 से शांति देवी, क्षेत्र संख्या 4 से सरोज देवी, क्षेत्र संख्या 4 से सोनी कुमारी, क्षेत्र संख्या 4 से कंचन कुमारी, क्षेत्र संख्या 5 से गजाला रुबाब प्रवीण, प्रीति देवी, क्षेत्र संख्या 4 से संगम देवी, स्वीटी कुमारी, कुमारी नेहा ने नामांकन किया। सोमवार को बड़ी संख्या में नामांकन को लेकर दिनभर सिमरीबख्तियारपुर शहर जाम में फंसा रहा। जिन कारण आम लोगो को काफी परेसानी का सामना करना पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...