बुधवार को जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल 9 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने अपनी पत्नी किरण देवी को सलखुआ जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 20 से चुनाव मैदान में उतारा
बुधवार को जिन चर्चित चेहरे ने नामांकन दाखिल किया उनमें जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने अपनी पत्नी किरण देवी को जिला परिषद सदस्य पद क्षेत्र संख्या 20 से नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर पूर्व जिप अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने इस बार मन बना लिया है, इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतों से जनता उन्हें जीत का आर्शीवाद देगी।
वहीं पूर्व जिप उपाध्यक्ष नीलम भगत ने क्षेत्र संख्या 05 से अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किया। इसी तरह क्षेत्र संख्या 05 से ही गजाला प्रवीण ने नामांकन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक बार फिर क्षेत्र की जनता के बीच आई है। इस बार जनता फिर उन्हें जीत का आर्शीवाद प्रदान कर चौमुखी विकास के लिए प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी।
मोहनपुर पंचायत से मुखिया पद से संजीव कुमार जायसवाल ने समर्थकों की भारी भीड़ के बीच किया नामांकन
वहीं बुधवार को जिन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया उनमें क्षेत्र संख्या 20 पूर्वी सलखुआ से चन्द्र देवी, क्षेत्र संख्या 19 सलखुआ पश्चिमी से मोहन कुमार, किशोर कुमार निषाद, क्षेत्र संख्या 03 सिमरी बख्तियारपुर पश्चिमी सोनी राय, कला देवी, नूतन देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।
यहां बताते चलें कि सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के तीन जिला परिषद सदस्य पद के लिए बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन था। अब इस अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के दो जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन एक नवम्बर तक नामांकन चलेगा।
अंतिम दिन नामांकन में उमड़ी भीड़---
सिमरी बख्तियारपुर में पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारी मुताबिक बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में दिनभर गहमागहमी लगी रही। नामांकन के अंतिम दिन मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच पद के लिए दर्जनों उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वही दिनभर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ अमित कुमार नामांकन स्थल का निरीक्षण करते रहे और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। रायपुरा पंचयात के दो समिति सीट से पति-पत्नी ने नामांकन किया। जिसमें एक सीट से निवर्तमान प्रमुख सविता देवी तो दूसरे से उनके पति अरविंद सिंह कुशवाहा ने नामांकन किया।
जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 05 से गजाला प्रवीण ने नामांकन किया
बुधवार को हुए प्रमुख नामांकन में भटौनी पंचायत से पूर्व मुखिया मनोज यादव ने मुखिया प्रत्याशी, सरडीहा पंचायत समिति सदस्य के रूप में राहुल सिंह, सिटानाबाद उत्तरी से निवर्तमान मुखिया इनामुल हक ने मुखिया प्रत्याशी , निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य शकील अहमद ने क्षेत्र संख्या 18 समिति सदस्य पद के लिए नामांकन किया। इसके अलावे चकभारो पंचायत से मुखिया पद के लिए अजित कुमार झा की पत्नी ऋतु देवी, तरियामा पंचायत से मुखिया पद के लिए उषा देवी और रायपुरा पंचायत से मुखिया पद के लिए सबुजिया देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया.इधर बुधवार शाम एसडीओ अनिशा सिंह ने नामांकन स्थल का जायजा लिया। इस मौके पर बीडीओ डॉ अमित कुमार ने कहा कि सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन कार्य पूरा किया गया.इसके लिए नामांकन से जुड़े सभी कर्मी बधाई के पात्र है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें