गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

20 पंचयात के 597 पदों के लिये 2531 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

1418 महिला तो 1113 पुरूष ने किया है नामांकन, नामांकन पत्रों की समीक्षा जारी

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण में सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन कार्य बुधवार को सम्पन्न हो गया। इस प्रखंड के 20 पंचायतों में 597 पदों के लिए 2531 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है जिनमें 1418 महिला तो 1113 पुरूष हैं।

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ अमित कुमार ने बताया कि नामांकन बाद गुरुवार से नामांकन पत्र का समीक्षा किया जा रहा है जो शनिवार 30 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं 1 नवम्बर सोमवार को नामांकन वापसी एवं चुनाव चिह्न अभ्यर्थियों को आवंटित कर दिया जाएगा। 

वहीं निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 20 पंचायत के 20 मुखिया पद के लिए 242 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं इतने ही सरपंच पद के लिए 139, वहीं 27 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 179, वार्ड सदस्य पद के 265 पदों के लिए 1385, इतने ही पंच पद के लिए 586 अभ्यर्थियों ने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए हैं। 

उन्होंने बताया कि मुखिया पद के लिए सबसे अधिक प्रत्याशी महम्मदपुर पंचायत से नामांकन पत्र दाखिल किया है यहां 23 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किया है। वहीं सबसे कम सोनपुरा जहां मात्र पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। वहीं सरोजा 21, सिटानाबाद उत्तरी 17, चकभारो 16, धनपुरा 15, भटौनी 15, बघवा 14, खजुरी 14, पहाड़पुर 13, घोघसम 12, बेलवाड़ा 12, महखड़ 10, सरडीहा 10, मोहनपुर 09, कठडुम्मर 9, कांठो 7, तरियामा 7, सिटानाबाद दक्षिणी 7, रायपुरा 6 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल किया है। 

वहीं सरपंच पद पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी घोघसम में 12 एवं सबसे कम मोहनपुर में 04 है। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए सबसे ज्यादा 12 अभ्यर्थी बेलवाड़ा से वहीं सबसे कम 03 चकभारो से है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...