गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

सलखुआ जिला परिषद क्षेत्र संख्या 19 से अजित तो 20 से बीबी यास्मीन ने अपने समर्थकों के साथ किया नामांकन

 

सिमरीबख्तियारपुर जिलापरिषद के तीन पद के लिये 43 उम्मीदवार ने किया नामांकन

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत गुरुवार को अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल चार अभ्यर्थियों ने नामांकन के पर्चे निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अनिशा सिंह के समक्ष दाखिल किया। गुरुवार को नामांकन दाखिल करने वालो मे जिला परिषद सदस्य पद क्षेत्र संख्या 19 से अजित कुमार, क्षेत्र संख्या 20 से बीबी यासमीन, क्षेत्र संख्या 19 से सुरेश कुमार , क्षेत्र संख्या 20 से रणवीर यादव की पत्नी रुणा देवी शामिल है। इस मौके पर अजित कुमार अजय ने कहा कि इस बार युवा जाग गया है। इस बार विकास के लिये वोट होगा। पहले के जीते प्रतिनिधि ने इलाके के लोगो कप ठगा है। किसी भी तरह की सुबिधा का इनलोगो को नही मिला है। वही जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 20 से बीबी यासमीन ने बतायी की पिछले चुनाव में मामूली वोट से चुनाव हार गई थी, लेकिन इस बार रिकार्ड वोट से जीतेंगे, क्षेत्र का विकास करेंगे। 



सिमरी बख्तियारपुर के तीन जिलापरिषद सीट कस लिए 43 प्रत्याशी ने किया नामांकन।  क्षेत्र संख्या 03 से 13, 04 से 18 और 05 से 12 प्रत्याशी ने नामांकन किया। 

 सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड के तीन जिला परिषद सदस्य पद के लिए बुधवार तककुल 43 प्रत्यशी ने नामांकन किया। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार  जिला परिषद क्षेत्र संख्या 03 पश्चिमी से कुल 13 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया।वही क्षेत्र संख्या 04 मध्य से 18  और क्षेत्र संख्या 05 पूर्वी से 12 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया।



 क्षेत्र संख्या 05

जीनत परवीन,प्रियंका कुमारी,शांति देवी ,गजाला रुबाब परवीन ,प्रीति देवी,समीना तलत ,किरण कुमारी ,मीरा देवी ,ललिता रंजन ,नथिया देवी ,नीलम भगत ,संजू देवी

 क्षेत्र संख्या 04

शाहिना खातून ,बीबी रेहाना,शशि माला देवी,सेमदाना खातून,बीबी आबदा,चमचम देवी,रजिया देवी ,रोजा प्रवीण,मंजू देवी, रिया देवी ,संगम देवी,स्वीटी कुमारी,कुमारी नेहा ,सरोज देवी ,सोनी कुमारी,कंचन कुमारी,शहनाज खातून। 

 क्षेत्र संख्या 03

रानी कुमारी, रधिया देवी ,गीता देवी,चंद्रकला देवी ,नूतन देवी, रेनू देवी, विभा देवी, हमीदा खातून,पानमनी देवी ,सरिता देवी ,आफसीन प्रवीण ,सोनी राय ,कला देवी ने नामांकन किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...