शनिवार, 30 अक्टूबर 2021

बनमा इटहरी जिलापरिषद अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित, कूल चार प्रत्याशी मैदान में

कोशी बिहार टुडे, सहरसा


चुनावचिन्ह आवंटन के इन्तजार में अनुमंडल कार्यालय में बैठे जिलापरिषद अभ्यर्थी


शनिवार को निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 के प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनिशा सिंह के द्वारा प्रतिक चिन्ह आवंटित किया गया। इसके तहत जीप प्रत्याशी गुड़िया कुमारी को आटा चक्की,पूर्व विधायक जफर आलम के पुत्र फारूक अब्दुल्ला को लेडीज पर्स, मोहम्मद सरफराज आलम को लेटर बॉक्स और सोमन कुमार को ताला - चाभी छाप आवंटित किया गया है। 

 देर शाम तक चला संवीक्षा---

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण में सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बीते बुधवार को नामांकन कार्य संपन्न हो गया। वही गुरुवार से नामांकन पत्र की संवीक्षा जारी है.जो शनिवार तक शाम तक चला। वही अब 1 नवंबर सोमवार से नामांकन वापसी एवं चुनाव चिह्न प्रत्याशियों को आवंटित कर दिया जाएगा। संवीक्षा को लेकर शनिवार को दिन भर प्रत्याशी एवं प्रस्तावक प्रखंड मुख्यालय परिसर में कागजात का सत्यापन कराने के लिए इंतजार में खड़े दिखे। वही बारी - बारी से बीडीओ सह निर्वाचि पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने उम्मीदवारों को बुलाकर दाखिल किए गए आवेदनों का सत्यापन किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुमनामी से प्रसिद्धि तक: बाबा मटेश्वर धाम की आस्था व संघर्ष की 20 साल की गौरवगाथा

1अगस्त 2005 को कांवरिया एवं 31 अगस्त 1997 को डाक बम को हुई थी शुरुआत 🖋 रिपोर्ट: महेंद्र प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर कोशी बिहार टुडे, सहरसा, 1...