सोमवार, 1 नवंबर 2021

पंचायत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों का चुनाव चिन्ह हुआ आवंटित, आप देखे आपको क्या मिला चुनाव चिन्ह

 कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरी बख्तियारपुर जिला परिषद चित्र संख्या 3 , 4 और 5 से चुनाव में उतरे प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। जानकारी मुताबिक एसडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 03 से 12 , क्षेत्र संख्या 04 से 17 एवं क्षेत्र संख्या 05 से 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। क्षेत्र सँख्या 03 से आफसीन परवीन को चक्की, कला देवी को लेडी पर्स, गीता देवी को लेटर बॉक्स, चंद्रकला देवी को ताला और चाभी, नूतन देवी को मक्का, पाणमनी देवी को प्रेशर कुकर, रानी कुमारी को रेल का इंजन, रेनू देवी को आरी, विभा देवी को अंगूर का गुच्छा, सरिता देवी को सिलाई मशीन, सोनी राय को स्लेट, हमीदा खातून को मछली का प्रतीक चिह्न मिला है। ज़िला परिषद क्षेत्र संख्या 04 से   बीवी आबदा को चक्की, कुमारी नेहा को लेडीज पर्स, चमचम देवी को लेटर बॉक्स, मंजू देवी एक को ताला चाभी, मंजू देवी दो को मक्का, रधिया देवी को प्रेशर कुकर, रिया देवी को रेल इंजन,  बीबी रेहाना को आरी, रोजा परवीन को अंगूर का गुच्छा, शशि माला देवी को सिलाई मशीन, संगम देवी को स्लेट, सहिना खातून को मछली, सरोज देवी को वैन, सहनाज खातून को मेज, सेमदना खातून को टेबुल लैंप, सोनी कुमारी को गैस का चूल्हा, स्वीटी कुमारी को कांच का ग्लास आवंटित किया गया है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 05 से किरण कुमारी को चक्की, गजाला रुबाब प्रवीण को लेडीज पर्स, जीनत परवीन को लेटर बॉक्स, नथिया देवी को ताला चाभी, नीलम भगत को मक्का, प्रियंका कुमारी को प्रेशर कुकर, प्रीति देवी को रेल का इंजन, मीरा देवी कुमारी को आरी, ललिता रंजन को अंगूर का गुच्छा, शांति देवी को सिलाई मशीन, संजू कुमारी को स्लेट और शमीना तलत को मछली आवंटित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...