बुधवार, 3 नवंबर 2021

मतदान से पहले ही 72 प्रत्याशी हुए निर्विरोध निर्वाचित, जानिये कोंन कोंन अभ्यर्थी ने जीत हासिल किया


सिमरी बख्तियारपुर में 2326 प्रत्याशी मैदान में, 

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



2532 ने किया था नामांकन, 17 नामांकन रद्द, 85 ने नाम लिया वापसी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सिमरी प्रखंड में आठवें चरण में 24 नवम्बर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नाप वापसी के बाद चुनाव चिह्न अभ्यर्थियों को आवंटित कर दिया गया है। अब मिले चुनाव चिह्न के साथ प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार शुरू कर दिए हैं। 

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमित कुमार ने बताया नाम वापसी एवं निर्विरोध निर्वाचन के उपरांत प्रखंड क्षेत्र के बीस पंचायत के 597 पदों के लिए 2326 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गया है। उन्होंने बताया कि नामांकन 2532 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया था। जिसमें 17 नामांकन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया है वहीं 85 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लिया है। 

उन्होंने बताया कि 72 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं जिनमें 69 पंच सदस्य के है वहीं 3 प्रत्याशी वार्ड सदस्य के रूप में है। जो वार्ड सदस्य निर्विरोध हुए हैं उनमें खजूरी पंचायत के वार्ड नं तीन से सुमन कुमार राजेश, घोघसम पंचायत के वार्ड नं 8 से वन्दे चौधरी एवं धनपुरा पंचायत के वार्ड नं 12 से सीता देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गई है। 

निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 24 नवम्बर को 1 लाख 63 हजार 69 मतदाता 276 मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि कोशी नदी के अंदर 42 बुथ है जबकि बाहर 234 बुथ है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए चुनाव प्रचार करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...