शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

सिमरी बख्तियारपुर के 20 पंचायतों में 4 मुखिया की बची सीट, बाकी सभी जगह नए चेहरे पर जताया भरोसा


सिमरी बख्तियारपुर में पंचायत चुनाव का रिजल्ट घोषित, 6 प्रखंडों की तरह ही बदलाव की लहर जारी

जिलापरिषद के तीन सीट में से दो पर नए चेहरे, एक निवर्तमान सीट बचाने में रही कामयाब

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरी बख्तियारपुर में पंचायत चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया। बीते छः प्रखंड के नतीजे में हुए बदलाव की हवा सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में भी देखने को मिला। कुल 20 मुखिया पदों में से मात्र 4 निवर्तमान मुखिया ने ही अपनी सीट बचाई। वही 1 सीट पर वर्तमान मुखिया ने अपनी वधू को उम्मीदवार बनाया था। जिस सीट पर उन्हें जीत मिली है। अन्य सभी पंचायतों में नए चेहरे ने दस्तक दी है। प्रखंड क्षेत्र के सोनपुरा पंचायत में राम विलास तांती ने निवर्तमान मुखिया उत्तम रजक को सबसे बड़े मतों के अंतर 1637 से पराजित किया है। वहीं सरोजा पंचायत में कुमारी चित्रा सिंह में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीबी तबस्सुम आरा को दोबारा मतों की गिनती में भी पछाड़ते हुए सबसे कम मतों के अंतर 19 मतों से पराजित किया है। सरोजा पंचायत से चित्रा सिंह को जीत मिल गई थी। उसके मतों का अंतर भी पुनर्मतगणना के मापदंड से अधिक था। फिर भी विरोधी पक्ष के आवेदन पर प्रशासन ने दोबारा मतों की गिनती का आदेश दिया। इसके बावजूद भी उसकी जीत बरकरार रही। वही बेलवाड़ा पंचायत के बन्ती देवी, महखड़ पंचायत के सगुफ्ता प्रवीण , सरडीहा पंचायत के सुमन कुमार सिंह और चकभारो पंचायत के कनीज फातमा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर अपनी सीट बचा ली है। जबकि जिप क्षेत्र 5 में वर्ष 2011 में जीते रितेश रंजन और वर्ष 2016 के चुनाव में जीते व निवर्तमान जिला पार्षद ललिता देवी की  हार हुई है। उन्हें 2988 मत प्राप्त हुए।  तीसरे स्थान पर रही मीरा देवी को 2998 मत प्राप्त प्राप्त हुआ है। जबकि गजाला रुबाब प्रवीण 3452 मत को प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नाथिया देवी पर 249 मतों से जीत दर्ज की है। वहीं, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 से वर्तमान जिला परिषद सदस्य कुमारी नेहा चुनाव जीत गईं हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मंजू देवी - 2 को  175 मतों से पराजित किया है। मंजू देवी - 2 को कुल 5402 मत प्राप्त हुए। जबकि कुमारी नेहा ने 5577 मत प्राप्त कर अपनी सीट को बचा लिया है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या - 3 पर रेनू कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रानी कुमारी को 61 मतों से पराजित किया है। जबकि निवर्तमान जिला परिषद सदस्य गीता देवी चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा।



20 पंचायत में मुखिया पद पर कहां से किसने मारी बाजी और मत

कठडूमर पंचायत

विजेता- लालो देवी 1572

उपविजेता- धनो देवी 1250

अंतर - 322

घोघसम पंचायत

विजेता- अनिमा देवी 1411

उपविजेता- किरण कुमारी 954

अंतर - 457

सकड़ा पहाड़पुर पंचायत

विजेता- नीलू भारती 2447

उपविजेता- सुनैना कुमारी 1047

अंतर - 1400

बेलवाड़ा पंचायत

विजेता- बन्ती देवी 1536

उपविजेता- किरण देवी -1 1215

अंतर - 320

धनपुरा पंचायत

विजेता- प्रमोद कुमार 843

उपविजेता- देवेंद्र कुमार चौधरी 813

अंतर - 30

बघवा पंचायत

विजेता- रंजीत कुमार राय 1035

उपविजेता- सतीश मिश्रा 857

अंतर - 178

खजूरी पंचायत

विजेता- संतोष कुमार सिंह 1651

उपविजेता- नरेंद्र कुमार यादव 1387

अंतर - 264

रायपुरा पंचायत

विजेता- सवुजिया देवी 2277

उपविजेता- केशव चौधरी 1829

अंतर - 448

सोनपुरा पंचायत

विजेता- राम विलास तांती 2993

उपविजेता- उत्तम रजक 1356

अंतर - 1637

महखड़ पंचायत

विजेता- सगुफ्ता प्रवीण 1119

उपविजेता- आशा देवी 1041

अंतर - 78

मोहम्दपुर पंचायत

विजेता- विनय कुमार यादव 847

उपविजेता- राजेन्द्र यादव 596

अंतर - 251

सरडीहा पंचायत

विजेता- सुमन कुमार सिंह 1922

उपविजेता- अजय सिंह 1683

अंतर - 239

काठो पंचायत

विजेता- भोलेनन्द राय 2367

उपविजेता- अमरेंद्र कुमार 1159

अंतर - 1208

सिटानाबाद उत्तरी पंचायत

विजेता- मसीर खान 1826

उपविजेता- मतीन खान 1576

अंतर - 250

सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत

विजेता- रविना खातून 2394

उपविजेता- रजिया खातून 2005

अंतर - 389

मोहनपुर पंचायत

विजेता- संजीव जायसवाल चौधरी 2273

उपविजेता- मो अशरफ अली जोहा 1984

अंतर - 289

चकभारो पंचायत

विजेता- कनीज फातमा 1425

उपविजेता- गुलनाज रानी 1228

अंतर - 197

भटौनी पंचायत

विजेता- सजन कुमार 1117

उपविजेता- बल राम यादव 886

अंतर - 231

तरियामा पंचायत

विजेता- रंजू देवी 2758

उपविजेता- शहनाज खातून 2502

अंतर - 256

सरोजा पंचायत

विजेता- कुमारी चित्रा सिंह 1155

उपविजेता- बीबी तबस्सुम आरा 1136

अंतर - 19

इनपुट- दैनिकभास्कर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...