डीएम एवं एसपी ट्रैक्टर पर बैठकर किया कोसी नदी के मतदान केंद्र का निरीक्षण
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
पंचायत चुनाव के आठवें चरण में बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड के बीस पंचायतों के 276 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण माहौल में निर्धारित अवधि में सम्पन्न हुआ। हालांकि कई मतदान केंद्र पर मतदाता की संख्या अधिक रहने पर अंतिम मतदाता को पर्ची देकर मतदान शुरू था। सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान के साथ ही कुछ घण्टे तक ईवीएम खराबी की शिकायतें आती रही। हालांकि इसे कुछ देर में ठीक कर लिया गया। इधर पंचायत की सरकार बनाने को लेकर मतदाता सुबह से मतदाताओं की लंबी लाइन सुबह - सवेरे से बूथों पर लग गई थी। लगभग सभी बूथों पर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की लाइन लगी दिखी। प्रखण्ड के 20 पंचायतों के विभिन्न बूथों पर सुबह 7 से शुरू हुआ मतदान देर शाम तक जारी रहा। वही कई मतदान केंद्रों पर मतदान की सुस्त प्रक्रिया की वजह से मतदाताओं को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। पूरे दिन जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा। डीएम कौशल कुमार, एसपी लिपि सिंह, एसडीओ अनीशा सिंह, डीएसपी इम्तियाज अहमद, बीडीओ डॉ अमित कुमार, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार सहित विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष और अधिकारी लगातार बूथों का जायजा लेते रहे। दिन भर तटबन्ध के अंदर और बाहर के सभी बूथों पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में मतदान चला.मतदान प्रक्रिया के दौरान बायोमैट्रिक उपकरण लगाए जाने से इस बार मतदान की प्रक्रिया के दौरान बोगस वोटिंग की शिकायतों में कमी देखी गई।
2318 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा शुक्रवार को---
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में आठवें चरण में बुधवार को संपन्न हुए मतदान का फैसला शुक्रवार को आएगा। बुधवार को सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक 276 बुथों पर 1 लाख 63 हजार मतदाता ने 2318 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम और मतपेटी में बंद कर दिया। प्रखंड क्षेत्र के बीस पंचायतों के 596 पदों के लिए 2318 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 40 सेक्टर में 153 पीसीसीपी बनाये गए थे। 98 संवेदनशील बूथ और 178 अतिसंवेदनशील बूथ पर दिनभर प्रशासनिक कड़ाई में मतदान हुआ।
सिमरीबख्तियारपुर में 66 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें
1.तरियामा-57 प्रतिशत,
2. सितनाबाद दक्षिणी- 74 प्रतिशत
3. रायपुरा- 72 प्रतिशत
4. सितनाबाद उतरी-68 प्रतिशत
5. महखड़-69 प्रतिशत
6. घोघसम-73 प्रतिशत
7. भटोनी-65,
8. सकरा-पहापुर--70 प्रतिशत,
9. बघवा--64 प्रतिशत
10.बेलवाड़ा 66 प्रतिशत
11.महम्मदपुर--64 प्रतिशत
12. सरोजा--58 प्रतिशत
13. कठडूमर--64 प्रतिशत
14. सरडीहा-61 प्रतिशत
15. खजूरी--62 प्रतिशत
16. काठो--64 प्रतिशत
17. सोनपुरा-69 प्रतिशत
18. मोहनपुर-71 प्रतिशत
19. धनुपुरा-66 प्रतिशत
20. चकभारो--66 प्रतिशत
सबसे कम तरियामा में एवं सबसे अधिक घोघसम में मतदान हुआ। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार ने जानकारी दिया की हेल्प डेस्क के अनुसार 66 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 60 प्रतिशत महिला एवं 40 प्रतिशत पुरुष ने मतदान किया।
तटबंध के अंदर हुआ शांतिपूर्ण मतदान---
बुधवार को पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर स्थित 42 मतदान केन्द्र पर ससमय मतदान शुरू हुआ। सुबह सवेरे कुछ जगहों पर ईवीएम की खराबी की सूचना मिली पर जल्द ही उन्हें ठीक कर लिया गया। तटबंध के अंदर 31 अतिसंवेदनशील बूथ पर प्रशासन ज्यादा चौकस दिखी। यहां बता दे कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 276 मतदान केन्द्र है जिनमें 11 सहायक मतदान केन्द्र है.नदी के बाहर 234 जबकि 42 तटबन्ध के अंदर है जहां बुधवार को मतदान सम्पन्न हुआ।
कई मतदान केंद्र पर ईवीएम की गड़बड़ी की शिकायतें आती रही---
मतदान केंद्र संख्या 280 के बाहर आपसी कुछ झड़पे हुई। एक पक्ष का आरोप था कि गांव के एक अभ्यर्थी बच्चे को अंदर भेजकर मुखिया का बटन दबवाता है। मतदान केंद्र संख्या 90 मध्य विद्यालय बलबा हाट में एक बजे के बाद एक भी मतदाता नही था। वहां 524 में 310 वोट गिर चुका था। मतदान केंद्र संख्या 6क एवं 6ख एक चदरा के भवन में संचालित था। हालांकि मतदान केंद्र का नाम पीपल के पेड़ के नीचे लिखा था। मतदान केंद्र संख्या 41 प्राथमिक विद्यालय बेलवाड़ा पूर्वंवास में 3 बजे के बाद भी मतदाता की लंबी लाइन लगी थी। हालांकि सदर डीएसपी, एवं एसडीओ मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें