सोमवार, 22 नवंबर 2021

सिमरीबख्तियारपुर में वुधवार को मतदान, 39 सेक्टर में बांटा गया प्रखंड़ को

कोसी नदी में मौजूद रहेगी एसडीआरएफ की टीम, 1 लाख 60 हजार मतदाता करेंगे मतदान

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



 24 नवंबर को सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड़ के 20 पंचयात में होने वाले पंचयात चुनाव की तैयारी पूरी कर लिया गया है। अनुमंडल कार्यालय सिमरीबख्तियारपुर परिसर में बनाया गया डिस्पेच पॉइंट से सोमवार को काफी संख्या में मतदानकर्मियों को रवाना किया गया। एसडीओ अनिशा सिंह, बीडीओ अमित कुमार, सीओ कृष्ण कुमार सिंह के देखरेख में मतदानकर्मियों को रवाना किया। 

39 सेक्टर में बंटा प्रखंड़ के 20 पंचयात---

प्रखंड़ में 20 पंचयात में 24 को होने वाले चुनाव को लेकर 39 सेक्टर बनाया गया है। एसडीओ अनिशा सिंह, बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड़ में 6 सुपर ज़ोनल, 22 जोनल, 39 सेक्टर एवं 23 कलस्टर बनाया गया है। कोसी नदी के घोघसम घाट पर दोनों तरफ टेंट लगाया गया है। मतदानकर्मियों को नदी पार करने के लिये नदी में पर्यापत मात्रा में नाव की व्यवस्था किया गया है। एसडीआरएफ की टीम घोघसम घाट पर तैनात रहेगा। 

1 लाख 60 हजार मतदाता करेंगे मतदान---



सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के 20 पंचयात में पंचयात चुनाव होना है। जिसमे कूल मतदान केंद्र 276 है। 2016 के अनुसार 1 लाख 60 हजार 356 मतदाता वोट डालेंगें। 276 मतदान केंद्र में 11 सहायक मतदान केंद्र है। चुनाव को लेकर 8 कोषांग का गठन किया गया है। सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड को 39 सेक्टर में बांटा गया है। 135 पीसीसीपी बनाया गया है।  बीडीओ ने बताया कि वेसे मतदान केंद्र जहा जाने का सही रास्ता नही है, उस रास्ते को सुलभ बनाया गया है। 

सिमरीबख्तियारपुर का मतगणना सहरसा में होगा---

इस बार चुनाव के बाद मतगणना प्रखंड मुख्यालय नही बल्कि जिला मुख्यलय में होगी।  सरपंच एवं पंच को छोड़कर बांकी पद की चुनाव ईवीएम से होगी। जिन कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि एक दिन में चार से पांच पंचायत का गिनती एक दिन में हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...