सोमवार, 8 नवंबर 2021

चार माह से डीलर ने लाभुक को नही दिया अनाज, एसडीओ को ग्रामीणों ने दिया आवेदन

 कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सलखुआ प्रखंड के अलानी पंचयात के वार्ड नम्बर 7 एवं 8 के लाभुकों को डीलर के द्वारा छह माह से खाद्यान नही दिया गया। लाभुक का आरोप है कि डीलर मशीन में अंगूठा लगाकर खाद्यान देने की नाम पर आज-कल करता रहता है। ग्रामीणों ने एसडीओ को आवेदन देकर डीलर के खिलाफ जांच करने एव करवाई करने का अनुरोध किया है। ग्रामीणों के आवेदन पर सलखुआ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोहित रंजन झा के द्वारा  डीलर श्याम सुंदर यादव के दुकान की जांच सोमवार को किया। दुकान पर मौजूद लाभुक ने स्पष्ट रूप से बीएसओ से शिकायत किया कि चार माह से अनाज नही दिया। सिर्फ अंगूठा लेने आता है। अंगूठा लेने के बाद अनाज देने के नाम पर आज-कल करता है। हमलोगों को कठिनाई हो रही है। लाभुक सुरेंद्र चोधरी, धर्मेंद्र चौधरी, नितीश यादव, शैलेश चौधरी, सुशील चौधरी, शिवनंदन कुमार सहित दर्जनों लाभुकों ने आवेदन देकर करवाई करने की मांग किया। 

इस बाबत एसडीओ अनिशा सिंह ने बताई की बीएसओ के द्वारा दुकान का जांच किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...