शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

सलखुआ में भी बदलाव की लहर, 11 में से 8 निवर्तमान मुखिया चुनाव हारे,

 टिक-टॉक स्टार संचिता बसु की मां भी चुनाव हारी, मात्र तीन मुखिया बचा सके अपनी प्रतिष्ठा

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



पंचायत चुनाव के 10वें चरण में ही बदलाव की लहर जारी रही। सलखुआ के 11 पंचायतों में हुए मतदान की नतीजा शुक्रवार को जारी हुआ, जिसमें 8 पंचायत में लोगों ने निवर्तमान मुखिया को नकारते हुए नए चेहरे पर भरोसा जताया। प्रखंड के मात्र 3 मुखिया ही अपनी प्रतिष्ठा बचा पाने में सफल रहे। सबसे रोचक मुकाबला प्रखंड के सलखुआ पंचायत में देखने को मिला।

जहां बिहार के वर्तमान उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के चचेरे भाई और मुखिया प्रत्याशी राकेश कुमार भगत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें पंचायत में मात्र 45 मत ही मिले। वे पंचायत में मुखिया पद के लिए खड़े कुल 7 उम्मीदवार में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहे। जबकि सितुआहा पंचायत से मुखिया पद पर निवर्तमान जिला परिषद सदस्य श्यामली देवी खड़ी थी।

उनका मुकाबला टिक-टॉक स्टार के रूप में मशहूर संचिता बसु की मां वीणा देवी से था। साथ ही निवर्तमान मुखिया पिंकी देवी भी अपना भाग्य अजमा रही थी। लेकिन मतगणना के बाद संगीता यादव सभी पर भारी पड़ी है। जबकि वीणा देवी को दूसरा स्थान और श्यामली देवी को पांचवां स्थान मिला।

अलानी पंचायत के वर्तमान मुखिया संजू निषाद, उटेसरा पंचायत के वर्तमान मुखिया अनिल कुमार उर्फ अनिल महंत और कोपड़िया पंचायत के वर्तमान मुखिया अमृता कुमारी ने फिर से अपनी सीट जीत लिया है। जबकि कुल चार निवर्तमान मुखिया दूसरे स्थान पर रहे है। जिनमें चानन से चंदुला देवी, कबीरा से कलर सादा, हरेवा से रमन कुमार और सलखुआ से मिथिलेश विजय हैं।

गोरदह से मौजूदा मुखिया के परिवार ने नहीं लड़ा था चुनाव

साम्हरखुर्द पंचायत के निवर्तमान मुखिया राम बालक सादा के मौत हो जाने के बाद उनके पुत्र रामाशीष सादा खड़े हुए थे। उन्हें और रणवीर चौधरी को कुल 884-884 मत मिले। दोनों संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। गोरदह पंचायत के निवर्तमान मुखिया साधु शरण साह न तो खुद खड़े हुए और न ही उनके कोई अन्य परिजन चुनाव में खड़े हुए है।

साम्हरखुर्द पंचायत में हुआ सबसे नजदीकी मुकाबला

बड़ी जीत-हार की बात करें तो मोबारकपुर पंचायत के नाजरा परवीण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 1366 मतों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की हैं। जबकि साम्हरखुर्द पंचायत के विजयी उषा देवी मात्र 14 मत से जीत दर्ज किया है।

जिप क्षेत्र संख्या-19 से कम्युनिष्ट नेता ओम प्रकाश नारायण को मिली हार


जिला परिषद क्षेत्र संख्या 20 पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र यादव की पत्नी किरण देवी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रूणा देवी को 576 मतों से पराजित किया है। उक्त सीट का परिणाम काफी रोचक रहा। शुरुआत में वे लगभग तीन हजार मत से पिछड़ते नजर आ रहे थे। लेकिन अंतिम दो पंचायत की गिनती में उन्हें अप्रत्याशित जीत दिला दी। जबकि क्षेत्र संख्या 19 से अनिल भगत की जीत ने सबको चोंका दिया। नजदीकी मुकाबला में अनिल भगत ने जीत दर्ज किया। इनपुट-दैनिकभास्कर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...