दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी कर दोस्त के मोबाइल से रुपये उड़ाने वाले को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महखड़ पंचयात के बगरोली के रहने वाले एक युवक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली से सिमरीबख्तियारपुर आयी दिल्ली पुलिस ने बख्तियारपुर पुलिस के सहयोग से बगरोली गांव से उनके घर से गिरफ्तार किया। युवक पर दिल्ली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।
क्या है मामला---
दिल्ली के मालवीयनगर थाना क्षेत्र में दोनों दोस्त जिसने आरोपी शिवनंदन कुमार एवं उनके धोखा के शिकार हुए अनिल कुमार एक एक ही कमरा में रहता था। आरोपी शिवनंदन कुमार ने कभी अपने दोस्त अनिल कुमार के फ़ोन-पे के माध्यम से जानकारी लिया कि उनके खाता में लाखों रुपये है। बस इसी का फायदा उठाकर एक दिन चुपचाप आरोपी शिवनंदन कुमार अनिल कुमार के मोबाइल से सिम निकालकर अपने मोबाइल में लगा लिया। फिर मोबाइल में फ़ोन-पे चालू कर शिवनंदन कुमार 3 लाख 45 हजार रुपये अनिल कुमार के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। पीड़ित शिवनंदन कुमार के मोबाइल में एक बन्द सिम लगा दिया। जब मोबाइल में दो दिन तक नेटवर्क नही आया तो अनिल कुमार मोबाइल को मेकेनिक के पास ले गया। मेकेनिक ने बताया कि मोबाइल ठीक है, लेकिन सिम जो मोबाइल में लगा है जो बन्द है। उसके बाद फिर अपने स्तर से पता किया तो एक साथ कमरा में ही रहने वाले दोस्त ने ही ये कारनामा किया। हालांकि बाद में आरोपी दोस्त पर रुपये देने का बात किया तो टालने लगा। फिर मौका देखकर बिहार अपने गांव आ गया। उसके बाद पीड़ित अनिल दास के द्वारा दिल्ली के मालवीय नगर थाना में शिवनंदन कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। दोनों चिराग दिल्ली में रहता था। दिल्ली पुलिस रविवार की सुबह बख्तियारपुर पुलिस के सहयोग से आरोपी शिवनंदन कुमार के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। रविवार को ही वो आरोपी को अपने साथ ले गया।
दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर अजित कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी शिवनंदन कुमार के ऊपर दिल्ली के मालवीय नगर थाना में धोखाधड़ी का एक मामला कांड संख्या 01/21 दिनांक 9 दिसंबर 21 को मामला दर्ज किया था। तब से ये फरार था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें