शनिवार, 15 जनवरी 2022

मनरेगा योजना से बनेगा स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, बदलेगा जर्जर स्कूल एवं भवनहीन आंगनवाड़ी केंद्र का हाल

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के शिक्षा विभाग तथा बाल विकास परियोजना विभाग के लिए अच्छी खबर है। चूंकि अब मनरेगा विभाग ने लाखो रूपया खर्च कर स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों की कायाकल्प करने के लिए ठान लिया है। बहुत ही जल्द चाहरदीवारी व किचेन विहिन स्कूल का चाहरदीवारी व किचेन शेड निर्माण करने का कार्य सहित भवन विहिन आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण करने की जिम्मा मनरेगा विभाग उठाने के लिए जा रहा है। जिसको अमल में लाने हेतु मनरेगा विभाग ने अभी से ही खाखा तैयार करने की प्रक्रिया में जुट गया है। मनरेगा विभाग की कार्यालय के अनुसार दो वित्तीय वर्ष 2021-2022 तथा 2022-2023 में वैसे प्रखंड के सभी स्कूलो तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प करने का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। जो सभी कार्य मनरेगा योजना से पूर्ण किया जाएगा। 


शहरी नहीं ग्रामीण इलाकों के स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा कायाकल्प :-

मनरेगा कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार शहरी क्षेत्र नगर परिषद को छोड़ अन्य सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्रों में मनरेगा योजना से कार्य किया जाएगा। अर्थात मनरेगा योजना से प्रखंड के 20 पंचायतो के अंदर आने वाले सभी स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्य करने किया जाएगा। जहां पर कार्य संचालित करने हेतु मनरेगा कर्मी कागजी प्रक्रिया में जुट गया है।



कौन-कौन सा होगें कार्य :-

मनरेगा कार्यालय की माने तो मनरेगा योजना से स्कूल के चाहरदीवारी निर्माण करने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा स्कूल में मिड-डे-मिल का किचेन शेड निर्माण का कार्य किया जाएगा। वहीं भवन विहिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर भवन निर्माण का कार्य किया जाएगा। इन कार्यो को निर्माण करने हेतु जांच पड़ताल करने के बाद उसकी प्राक्कलित राशि तैयार की जाएगी। मतलब ऐसे कार्यो के लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओ को अपने विभाग में चक्कर काटना पड़ रहा था, लेकिन अब उन्हें अपने विभाग में चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जहां भी ऐसे कार्यो की आवश्यकता है वे खुद भी मनरेगा कार्यालय से संपर्क कर सूची दे सकते हैं। जिसका मनरेगा कर्मियो के द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद चाहरदीवारी हो या किचेन शेड हो या आंगनबाड़ी भवन का निर्माण करने की कागजी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऐसे कार्यो को पूर्ण करने में जितना भी खर्च होगा उसे मनरेगा विभाग पूर्ण कराएगा। 


क्या कहते हैं पदाधिकारी :-

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि स्कूल में चाहरदीवारी तथा किचेन शेड निर्माण सहित आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण करने पर मनरेगा विभाग काम शुरू करने जा रहा है। जिस पर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।


7 टिप्‍पणियां:

  1. म वि भटपूरा मा चहारदिवारी का ऊचीकरण एवं भवन मरम्मती की जरूरी है

    जवाब देंहटाएं
  2. मध्य विद्यालय तुर्की को चारों ओर से चार दीवाली और बीच में स्कूल की मरम्मत कर पेड़ पौधा एवं फूल लगवाया जाए🙏🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  3. N.p.s badiya anusuchit jati tola ko chahardivari or kitchen sad chahiyen.

    जवाब देंहटाएं
  4. N.p.s badiya anusuchit jati tola ko chahardivari or kitchen sad chahiye.

    जवाब देंहटाएं
  5. P.S.sisauni ko Boundry wall, kitchen shed aur letrine ki jarurat hai.Agar bhawan ban sake to wo bhi jaruri hai

    जवाब देंहटाएं
  6. Shankarpur mushlim tola me Aaganwari keandra jaruri hai jo fakirna me bana diya gaya

    जवाब देंहटाएं

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...