इस समय किसान को खाद मिलना किसी बड़ा युद्ध जितने जैसा है
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड़ क्षेत्र में इस समय खाद की काफी मारामारी हो रही है। कड़ाके की ठंड एवं कुहासे में भी किसान 4 से 5 बजे ही खाद दुकान पर पहुच जाते है, वावजूद उनको खाद नही मिल रहा है। खाद की सीमित मात्रा एवं घंटो खाद के लिये कर रहे मारामारी से किसान परेसान है। किसान का कहना है कि बुआई के समय खाद नही मिला तो किसी तरह खेत मे गेंहू एवं मकई की बुआई कर दिया। अब तो पहली पटवन के बाद हर हाल में गेंहू में यूरिया तो मकई में डीएपी चाहिये।
बिस्कोमान गोदाम पर किसान ने किया प्रदर्शन---
सोमवार को खाद की इंतजार में दर्जनों किसान सिमरीबख्तियारपुर नगर परिषद के बिस्कोमान गोदाम में जमे रहे। जब गोदाम 12 बजे तक नही खुला तो किसान का धैर्य जबाब दे दिया। गोदाम पर प्रदर्शन किया। खाद के लिये सुबह 5 बजे गोदाम पर पहुचे रायपुरा पंचायत के रामहारपार के किसान कुणाल कुमार, सोनबरसा कचहरी के राजेश साह, लालपुर के उदय कुमार, ख़ामोती के अभय कुमार यादव, खुरेसान के पप्पु यादव, चंद्रवीर यादव, अशरफचक के शाहिद अशरफ, खुरेसान के बिजेंद्र कुमार, बनमा इटहरी के बथनाही गांव निवासी छोटन यादव, राजेश कुमार, महखड़ गांव के रामचरित्र यादव, सोनबरसा कचहरी के गजेंद्र साह, खुरेसान के राजा यादव, कैलाश यादव, नरेश यादव खाद लेने सबेरे से ही गोदाम पर थे। लेकिन दोपहर के 12 बजे तक गोदाम नही खुला। गोदाम के दीवाल पर लिखे गोदाम मैनेजर के मोबाइल नंबर पर किसान ने कई बार फोन लगाया, लेकिन उनका मोबाइल बन्द था। हंगामा करते किसान खाद के जुगाड़ में दूसरी जगह प्रस्थान कर लिया।
सबेरे से बाजार स्थित खाद दुकान पर किसान की उमड़ी भीड़---
सिमरीबख्तियारपुर बाजार में कई खाद दुकान पर किसान की भीड़ लगी रही। जिन किसान का एक दिन पूर्व ही आधारकार्ड जमा हुआ था, उनको दूसरे दिन खाद दिया जा रहा है। मतलब एक बोरा खाद के लिये दो दिन बाजार का चक्कर लगाना पड़ रहा है। सिमरीबख्तियारपुर बाजार स्थित शारदा इंटरप्राइजेज सिमरीबख्तियारपुर के दुकान पर किसान की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि दुकान पर मौजूद कृषि समन्वयक के द्वारा उपलब्ध खाद को बारी बारी से किसान को दिलवाया।
क्या कहते है प्रखंड़ कृषि पदाधिकारी---
प्रखंड़ कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बिस्कोमान गोदाम का खाद समाप्त हो गया है। गोदाम में खाद 15 जनवरी को आएगा, उसके बाद ही किसान को गोदाम से खाद मिलेगा। फिलहाल बाजार स्थित दुकान से किसान को निर्धारित मूल्य पर खाद दिया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें