शनिवार, 19 फ़रवरी 2022

मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे दो सगे भाइयों का सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने चार घंटे सिमरीबख्तियारपुर- सहरसा मार्ग को कर दिया जाम

ऑटो-स्कूटी में आमने सामने की हुई टक्कर, रणक्षेत्र बना रहा घटनास्थल

ऑटो जब्त, चालक गिरफ्तार, एसडीओ, डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस पहुंची घटनास्थल

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग के हुसैनचक-बगरौली ढाला के बीच शनिवार को सहरसा मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे दो सगे भाइयों की मौत सड़क हादसे में हो गई। दुर्घटना ऑटो एवं स्कूटी के आमने-सामने की टक्कर में हुई। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से ऑटो चालक को हिरासत में ले ऑटो को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया।

वहीं घटना से आक्रोशि स्थानीय ग्रामीणों ने सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग को जाम कर करीब चार घंटे तक बबाल काटा, इस बीच पुलिस एवं प्रदर्शकारियों में धक्का मुक्की होते रहा। मामले की जानकारी मिलने पर सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनीषा कुमारी, डीएसपी इम्तियाज अहमद, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच विधि व्यवस्था संभालने में लगी रही।



घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत के बालू टोल बदिया निवासी संजय सिंह के दो पुत्र रौशन कुमार (21 वर्ष) एवं रूपेश कुमार (16 वर्ष) दोनो भाई एक्टीवा स्कूटी बीआर 19 क्यू 1497 से मैट्रिक की परीक्षा देने आरएम कॉलेज सहरसा परीक्षा देने जा रहा था। जैसे ही महखड़ ढाला से बगरौली ढाला पहुंचने वाले थे कि विपरीत दिशा से आ रही एक ऑटो में सीधी टक्कर हो गई। 

दोनो छात्र घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, तब तक आसपास के ग्रामीण इक्कठा होने लगे। इस बीच बगरौली ढाला पर ड्यूटी कर रहे तीन होमगार्ड के जवान घटनास्थल पर पहुंच, ऑटो चालक सलखुआ थाना क्षेत्र के चौराही गांव निवासी राजेश कुमार को हिरासत में लेकर मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दिया। बख्तियारपुर थाना के एसआई महेश रजक पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच, शव को कब्जे में लेने की कोशिश करने लगे, लेकर तब तक आक्रोशि ग्रामीण सड़क जाम कर वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर आन्दोलित हो गए। इस दौरान सहरसा जा रहे आरजेडी विधायक यूसुफ सलाउद्दीन घटनास्थल पर पहुंच परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग कर सहरसा चलते बनें। 



वहीं विधायक के जाने के बाद देखते देखते आक्रोशितों की भीड़ उग्र होने लगी, इस बीच बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार पहुंचे तो भीड़ आक्रोशित होकर थानाध्यक्ष के साथ उलझ गए, स्थानीय कुछ लोगों के समझाने बुझाने के बाद तत्काल भीड़ शांत हुआ। इस बीच पुलिस हिरासत में लिए गए ऑटो ड्राइवर को पुलिस गाड़ी में बैठा निकालना चाहा तो भीड़ एक बार फिर बेकाबू हो पुलिस के साथ गाड़ी पर पथराव करने लगे, इस बीच डीएसपी इम्तियाज अहमद भी पहुंच गए, जिसके साथ भी भीड़ धक्का मुक्की करने लगा। 

हालांकि इस दौरान स्थानीय कुछ नेता जिनमें सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड़ प्रमुख शबनम कुमारी,  जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह कुशवाहा, रायपुरा मुखिया प्रतिनिधि पवन राम, पंचायत समिति सदस्य अरविंद सिंह कुशवाहा, रविन्द्र कुमार, महखड़ पैक्स अध्यक्ष रंजीत यादव सहित अन्य पहुंच आक्रोशितों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। आक्रोशित चार-चार लाख रुपए का चेक घटनास्थल पर ही देने की मांग पर अड़े रहे। 

मामले को गंभीर देख एसडीओ अनीषा कुमारी, बीडीओ अमित कुमार पहुंचे, एसडीओ अनीषा कुमारी ने आक्रोशित को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित टस से मस नहीं हो रहे थे। वहीं इस बीच मृतक छात्र के पिता संजय सिंह सुपौल से पहुंचे। इस बीच बीडीओ अमित कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना से बीस-बीस हजार का चेक पिता को प्रदान किया। वहीं एसडीओ अनीषा कुमारी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया। 



काफी मान मनौव्वल के बाद आक्रोशित माने तो बख्तियारपुर थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया। करीब चार घंटे के जाम बाद यातायात बहाल किया जा सका। वहीं डीएसपी इम्तियाज अहमद ने बताया कि दो छात्रों की मौत सड़क दुघर्टना में हुई है, ऑटो चालक राजेश कुमार को हिरासत में लेकर ऑटो को जब्त कर लिया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर के लिए भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। वही गिरफ्तार ऑटो चालक ने बताया कि मेरी ऑटो तो सड़क किनारे खड़ी थी, अपाची बाइक एवं स्कूटी में टक्कर हुई है, जिसमे दोनों छात्र की मौत हो गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...