सोमवार, 4 अप्रैल 2022

ओपीडी में इलाज कराने आने वाले मरीज को चिकिस्तक देते है अपना निजी क्लिनिक का विजिटिंग कार्ड, बोले इसी जगह मिलेगा दवा

सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में पदस्थापित चिकिस्तक का कारनामा

कोसी बिहार टुडे, सहरसा



बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग को बेहतर बनाने के लिए लाख कोशिशें कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत उन कोशिशों से आज भी दूर है। ताजा मामला सोमवार की सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल का है। जहां कार्यरत सरकारी डॉक्टर मरीजो को इलाज उपरांत इलाज और दवाई लेने के लिए अपने क्लिनिक का विजिटिंग कार्ड दे रहे है। जिसका खुलासा सोमवार को हुआ। बताया जाता है कि सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में ओपीडी में मरीजो को देख रहे डॉ बीरेंद्र कुमार ने यह कार्य किया है। सोमवार को जब ओपीडी में एमबीबीएस डॉक्टर बीरेंद्र कुमार मरीजो का इलाज कर रहे थे तो मरीजो को इलाज उपरांत वह अपने निजी क्लिनिक का विजटिंग कार्ड दे रहे थे। इलाज कराने खमहोती गांव से आयी एक महिला मरीज ने बताई कि डॉक्टर साहेब ने इलाज उपरांत कुछ दवाई हॉस्पिटल में मिलने की बात कही और बांकि दवा की अनुपलब्धता बताते हुए विजिटिंग कार्ड दे दुकान से लेने को कहा। इस संबंध में जब पत्रकारों ने डॉक्टर बीरेंद्र कुमार से पूछा तो डॉक्टर ने बताया कि जो दवाई अस्पताल में उपलब्ध था वह बोले यहां से ले लेने और बांकि के लिए उसे विजिटिंग कार्ड दिया था। डॉक्टर ने बताया कि महिला के अच्छाई के लिये ही बाहर से दवा लेने को कहा गया। यहां यह बता दे कि अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत डॉ बीरेंद्र कुमार का वर्तमान   में सिमरी बख्तियारपुर में स्टेट बैंक के बगल वाला रोड में लक्ष्मी केयर यूनिट नामक होस्पिटल है। 



इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एन के सिंहा ने बताया कि मुझे भी आज यह जानकारी प्राप्त हुई है। मरीजो को विजिटिंग कार्ड देना एकदम गलत है। इस संबंध में जांच पड़ताल की जायेगी। वही इस मुद्दे पर भाजपा नेता संजीव भगत ने कहा कि मरीजो को डॉक्टर द्वारा प्राइवेट क्लिनिक का विजिटिंग कार्ड देना सरासर गलत है। इन जैसे डॉक्टर ही खुद के फायदे के लिए सरकार की छवि खराब करने में लगे है। मै अस्पताल उपाधीक्षक से अनुरोध करूंगा कि इस तरह के डॉक्टर पर कार्यवाई हो। ताकि भविष्य में यह गलती कोई दोबारा ना करे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...