बीते पांच दिन से मापी करने जाते है सीओ एवं मजिस्ट्रेट, हंगामा के कारण हर दिन आ जाते है वापस
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
एनएच निर्माण कार्य में पहाड़पुर बाजार में नापी को लेकर बीते तीन साल से अवरोध बना हुआ है। पहाड़पुर बाजार में नापी को लेकर सड़क के उत्तर एवं दक्षिण दोनो तरफ के लोग नाखुश है। बुधवार को भी सीओ रंजीत कुमार अमीन के साथ नापी करने पहुंचे, लेकिन दोनो तरफ से नापी में पक्षपाती का आरोप लगाकर हंगामा किया, जिन कारण सीओ एवं अमीन को वापस आना पड़ा।
क्या है मामला:
सोनबरसा राज-सिमरी बख्तियारपुर एनएच का निर्माण कार्य शुरू है। इसी को लेकर वर्ष 21 के अगस्त माह में अंचल एवं भू-अर्जन के अमीन के द्वारा नापी किया गया, एवं घर को चिन्हित कर घर खाली करने का निर्देश दिया। हालांकि चिन्हित किए गए स्थान पर एक तरफ उत्तर दिशा से लोगो ने चिन्हित किए गए स्थान से खाली कर दिया। लेकिन दक्षिण की तरफ के लोगो का कहना था कि चूंकि सड़क की जमीन उत्तर की तरफ है, तो भू-अर्जन पूरी सड़क कि जमीन खाली करे। दक्षिण की तरफ रहने वाले लोगो का कहना था कि हमलोगो ने सड़क खाली कर दिया। लेकिन भू-अर्जन के द्वारा एक पक्षीय नापी कर दक्षिण कि तरफ रैयत के खतियानी जमीन में सड़क घुसा कर चिन्ह दे दिया, ये पक्षपाती है। उस समय काफी हंगामा हुआ उसके बाद सड़क निर्माण कार्य बंद हो गया। फिर सड़क के दक्षिण तरफ रह रहे लोगो ने उनके खतियानी जमीन में सड़क कि नापी घुसा देने का आरोप लगाते हुई लगभग 8 लोगो ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया। उच्च न्यायालय ने सीओ को जमीन का नापी का निर्देश दिया। न्यायलय के निर्देश पर बीते 5 दिन से पहाड़पुर बाजार में सीओ की मौजूदगी में नापी करने गया लेकिन एक दिन भी हंगामा के कारण नापी नही हो सका। हालांकि सड़क के दोनो तरफ के लोगो का कहना सारा मामला भू-अर्जन के द्वारा गलत मापी के कारण इस तरह का अवरुद्ध बना हुआ है।
सीओ ने थाना में दर्ज कराया मामला:
पहाड़पुर बाजार में बुधवार को सीओ एवं अमीन सड़क के मापी करने पहुंचे। लेकिन हंगामा के कारण एनएच की मापी नही हो सका, सीओ एवं अमीन को बेरंग वापस लौटना पड़ा। इस बाबत सीओ रंजीत कुमार ने बख्तियारपुर थाना में सड़क कि नापी नही करने वाले 9 लोगो पर बख्तियारपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि 12 अक्तूबर को अंचल अमीन एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ एनएच 107 मापी करने पहाड़पुर बाजार पहुंचा। मापी के क्रम में अशोक भगत सहित 9 लोगो के ऊपर बख्तियारपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। आवेदन में कहा है कि इनलोगो के द्वारा अंचल अमीन को मापी नही करने दिया। अमीन को फीता चलाने नही दिया। अपशब्द का प्रयोग कर प्रशासन को देख लेने की धमकी दिया। इस स्थिति में सरकारी मापी के कार्य में इनलोगो के द्वारा भीड़ जुटाकर बाधा उत्पन करने के कारण नापी कार्य संपन्न नही हो सका।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें