कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र देकर नगर के छठ घाट पर सफाई, बिजली एवं पहुचपथ बनाने कि मांग
कोशी बिहार टुडे, सहरस
लोक आस्था के महापर्व छठ को लगभग बीस दिन ही शेष है। लेकिन छठ घाटों पर गंदगी का अंबार है। इसको को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल एवं जेई नीतीश कुमार के द्वारा नगर परिषद के विभिन्न घाट का निरीक्षण किया। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि रंगीनिया छठ घाट पर पहुंचने वाले पहुंच पथ पर मिट्टी दिया जायेगा, ताकि श्रद्धालु को घाट पर जाने में परेशानी का सामना नही करना पड़ा। इसके अलावे नगर परिषद स्थित छठ घाट की साफ सफाई के साथ हर तरह कि सुविधा दिया जाएगा। सभी घाट पर छठ व्रती के लिए कपड़ा चेकिंग कमरा बनाया जायेगा। घाट पर लाइट लगाया जाएगा। वही पूर्व जिप उपाध्यक्ष व भाजपा नेता रितेश रंजन ने सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।
रितेश रंजन ने नप क्षेत्र के रंगिनिया घाट, बबुजना घाट, तिलाबे घाट, पुरंदा पार, स्नेही पोखड़, मध्य टोला पोखड़, धोबियाही घाट, शिव मंदिर पोखड़ नया टोला आदि घाटों का निरीक्षण कर घाटो की अव्यवस्था से नगर परिषद के ईओ केशव गोयल को अवगत कराया। निरीक्षण के क्रम में घाट पर पहुंचे नप ईओ केशव गोयल को रितेश रंजन ने कहा कि छठ घाटों पर छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए घाटों की साफ - सफाई के साथ - साथ सुरक्षा को लेकर बांस से घेराबंदी कराई जाये। घाट के रंग रोगन का कार्य भी जल्द शुरू हो। इसके अलावे घाटो पर पेयजल के साथ - साथ शौचालय की व्यवस्था रहेगी। बीजेपी नेता ने कहा कि रंगिनिया घाट जाने वाली सड़क पर मिट्टी भराई करवाई जा रही है, जिससे छठव्रतियों को दिक्कत ना हो। इसके साथ ही हर घाट पर नप की ओर से एक हेल्प काउंटर की व्यवस्था होंगी। ताकि छठ व्रती चिंता मुक्त हो पूजा करे।।इस मौके पर निर्मल ठाकुर, सुधीर भगत, मंगल मुखिया, अमोद यादव, सोनू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें