शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

सांसद व विधायक ने ढेड़ करोड़ से ज्यादा की लागत से बनें कई मनरेगा योजनाओं का किया उद्घाटन

आमजनों से मिलने से उसके समस्याओं से अवगत हो निराकरण का मिलता है मौका - सांसद

कोशी बिहार टुडे, सहरस



प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना से संचालित लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केसर एवं स्थानीय आरजेडी विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। 
इस मौके पर सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने कहा कि केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा है। इसमें केन्द्र व राज्य सरकार का पैसा लगता है। आज हम और विधायक मिलकर विभिन्न स्थानों पर बनें विभिन्न प्रकार के योजनाओं का उद्घाटन किया। 
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जानें से लोगों से मिलने का मौका मिलता है, जिससे उनकी समस्याओं से अवगत होने के बाद निराकरण करने में मदद मिलती है। पंचायत में में भी लगातार विकास कार्य हो रहा है। सभी टोले एवं मुहल्ले में सड़क, नाली का निर्माण कार्य चलता रहता है। 
वहीं विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने कहा कि वो हमेशा विकास के प्रति लगे रहते हैं। चाहे वो डेंगराही घाट या कठडुमर पुल का मामला हो या फिर किसी प्रकार का विकासात्मक कार्य में लगातार करते रहे है। विधायक ने कहा की कोसी नदी पर डेंगराही पुल के निर्माण कार्य को सरकार के द्वारा मंजूरी देने से लाखो लोगो की वर्षो से आ रही मांगे पूरी हो गई। विधानसभा के जो भी बड़ा बड़ा चाहे पुल निर्माण हो या सड़क हर वक्त विकास को लेकर लगे रहते है। 
यहां बतातें चले कि सांसद व विधायक ने उद्घाटन  की शुरुआत सरोजा पंचायत के मध्य विद्यालय के समीप पोखर में छठ घाट सीढ़ी निर्माण कार्य से शुरू किया। करीब 9 लाख 97 हजार रुपए की लागत से बने इस कार्य का उद्घाटन पंचायत के मुखिया कुमारी चित्रा सिंह की मौजूदगी में किया गया। 
उसके उपरांत महम्मदपुर पंचायत के मुख्य सड़क से डुमरिया जाने वाली सड़क में रविंद्र यादव के खेत के समीप करीब 9 लाख 70 हजार 3 सौ रुपए की लागत से पंचायत के मुखिया विनय कुमार यादव की मौजूदगी में आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य का उद्घाटन किया‌। वहीं इसी पंचायत के वार्ड नंबर 11 में कवीआई रोड की ओर जाने वाली सड़क में 9 लाख 86 हजार 6 सौ रुपए की लागत से आरसीसी पुलिया निर्माण का उद्घाटन किया।



उसके बाद पुनः इसी पंचायत के भरना जाने वाली सड़क में शत्रुघन यादव के खेत के निकट 9 लाख 67 हजार 9 सौ रुपए की लागत से आरसीसी पुल एवं  बैडी मुख्य सड़क से भरना की ओर जाने वाली सड़क में राहुल यादव के खेत के निकट 9 लाख 50 हजार 2 सौ रुपए की लागत से आरसीसी पुलिया निर्माण का उद्घाटन किया गया।
वही महखड़ पंचायत में पर्यावरण की सुरक्षा हेतु विभिन्न लाभार्थी के निजी जमीन पर करीब 33 लाख 14 हजार 9 सौ 97 रुपए की लागत से 15 युनिट वृक्षारोपण कार्य का उद्घाटन किया गया। इसी पंचायत में 18 विभिन्न स्थानों पर 13 लाख 86 हजार की लागत से निर्मित बकरी शेड का निर्माण, लाभुकों को हस्तगत किया गया। वहीं 19 विभिन्न स्थानों पर करीब 33 लाख 15 हजार 20 रुपए की लागत से निर्मित पशु शेड के लाभुकों को भी हस्तगत किया गया। वही विभिन्न तीन स्थानों पर 11 लाख 44 हजार रुपए की लागत से पीसीसी ढलाई सड़क का भी किया गया। इसी तरह मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 छोटेलाल यादव के घर से सरोजा सिमान तक मिट्टी एवं सोलिंग कार्य का उद्घाटन किया गया। इस पर 9 लाख 75 हजार रुपए खर्च हुआ। 
इस मौके पर बीडीओ अमित कुमार, पीओ अभिषेक आनंद, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि हस्सान आलम, महम्मदपुर मुखिया विनय कुमार यादव,  सरोजा मुखिया कुमारी चित्रा सिंह,  मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह,  सीटानाबाद मुखिया मो मसीर खान, सीटानाबाद उतरी मुखिया प्रतिनिधि सफा उद्दीन, महखड़ मुखिया सगुफ्ता प्रवीन, मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम, रायपुरा मुखिया प्रतिनिधि पवन राम, पूर्व मुखिया फिरोज आलम, प्रसून सिंह, अबु ओसामा, अरविंद सिंह कुशवाहा, प्रसून सिंह, खुसीलाल भगत, रविन्द्र कुमार राय, दिवाकर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष रवींद्र पोद्दार, राजेंद्र यादव, रणबीर यादव, हीरा यादव, मुकेश यादव, मासुम अली, फुलेश्वर यादव, मौसम कुमार, मो. पप्पू, नजमुल होदा उर्फ़ पप्पू,  सहित अन्य मौजूद थे।

सोमवार, 24 अप्रैल 2023

सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद में बनेगा चिल्ड्रेन पार्क एवं सार्वजनिक शौचालय

 नगर परिषद बनने के बाद भी नही बना एक भी सार्वजनिक शौचालय, लोगो को परेशानी

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



प्रखंड कार्यालय परिसर में सार्वजनिक शौचालय एवं बच्चे को खेलने के लिए चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसकी कवायद शुरू हो चुका है। सोमवार को बीडीओ अमित कुमार के द्वारा परिसर का निरीक्षण किया। बीडीओ अमित कुमार ने बताया की सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से पंचायत से प्रखंड आने वाले लोगो को खासकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ये मांग भी पूर्व से उठता आ रहा है। इसी को लेकर एसडीओ अनीशा सिंह के द्वारा निर्देश दिया गया था। एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ के द्वारा सोमवार को स्थल निरीक्षण किया। सिमरी बख्तियारपुर में अवर निबंधन कार्यालय भी है। जहा ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में लोग जमीन का खरीद बिक्री का निबंधन कराने आता है। जिसमे शौचालय नही रहने के कारण खासकर महिलाओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

 बनेगा बच्चे का चिल्ड्रेन पार्क:

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में 20 पंचायत एवं एक नगर परिषद है। लेकिन एक भी चिल्ड्रेन पार्क नही है। अगर पार्क का निर्माण हो जाता है तो छोटे छोटे बच्चे को खेलने का एक पार्क हो जायेगा। 

इस दौरान बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड में छोटे छोटे बच्चों को खेलने के लिए एक भी पार्क नही है।  जिसके मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी अनीषा सिंह के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय परिसर में पर्याप्त भूमि को देखते हुए स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसकी जांच रिपोर्ट एसडीओ को समर्पित किया जाएगा। उसके उपरांत चिल्ड्रेन पार्क निर्माण की दिशा में कार्य प्रारंभ किया जाएगा। अगर पार्क बन जाता है तो जहा प्रखंड कार्यालय की खूबसूरती बढ़ जाएगी। 

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

89 वर्ष बाद जोगबनी-दानापुर और 15 वर्ष बाद सहरसा के बीच ट्रेन के परिचालन को मंजूरी

जोगबनी से सहरसा पहुंचने के लगेंगे पांच घंटा, सहरसा से जोगबनी के सीधी ट्रेन से कोसी वासियों में खुशी

कोशी बिहार टुडे, सहरस



इंतजार होगा खत्म, पीएम मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रेलसेवा कर सकते हैं बहाल

जोगबनी से फारबिसगंज, ललितग्राम, सरायगढ़, सुपौल में रुकते हुए पहुंचेगी सहरसा


1934 ई. के प्रलयंकारी भूकंप में ध्वस्त हुए निर्मली-सरायगढ़-फारबि सगंज रेल खंड पर 89 वर्ष बाद जल्द ही ट्रेन परिचालन की आस जगी है। इसके अलावा वर्ष 2008 से सहरसा-फारबिसगंज रेल खंड पर भी 15 वर्ष बाद सीधे रेल सेवा शुरू होने की कवायद तेज हो गई है। इसको लेकर रेलवे की ओर से शुक्रवार को पत्र की गई। जिसमें जोगबनी से दानापुर के बीच एक जोडी एक्सप्रेस ट्रेन एवं जोगबनी से सहरसा के बीच एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन को स्वीकृति दी गई है। यह ट्रेन जोगबनी के अलावा फारबिसगंज, ललितग्राम, सरायगढ़, निर्मली, झांझारपुर, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्र स्टेशन पर रुकते हुए दानापुर तक चलेगी। जबकि जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस फारबिसगंज, ललितग्राम, सरायगढ़, सुपौल में रुकते हुए सहरसा पहुंचेगी। हालांकि इस ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ होने की तिथि अभी निर्धारित नहीं हुई है। लेकिन ट्रेन परिचालन काे स्वीकृति मिलने से सुपौल, सहरसा, अररिया सहित मधुबनी के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जन सपंर्क पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि पत्र मिला है। इस रूट पर मंत्रालय की ओर से ट्रेन परिचालन का स्वीकृति दे दी है। फिलहाल परिचालन का समय तय नहीं हुआ है। हालांकि विभाग ने ट्रेन परिचालन की तैयारी शुरू कर दी। सूत्रों की मानें तो जल्द ही इसका समय निर्धारित कर दिया जाएगा। संभावना है कि पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर सेवा का शुभारंभ कर सकते हैं। बता दें कि इन दोनों रूटों पर ट्रेन परिचालन शुरू करने का कोसी वासियों को लंबे समय से इंतजार था। जिसकी मांग को लेकर बीते दिनों 22 हजार लोगों ने टविटर के माध्यम से अभियान भी चलाया था।


 जोगबनी से सहरसा पहुंचने में लगेंगे पांच घंटे

जोगबनी से चलाई जाने वाली नई ट्रेनों की समय सारिणी तय कर दी गई है। इसके मुताबिक पांच घंटे दस मिनट में एक्सप्रेस ट्रेन से जोगबनी से सहरसा का सफर तय होगा हालांकि सहरसा से जोगबनी का सफर चार घंटे 5 मिनट में ही तय होगा। इस रेल खंड पर एक ही रैक का तत्काल परिचालन होगा।  जिस तरह से ट्रेन के आगमन और प्रस्थान को लेकर समय सारिणी जारी की गई है उससे लग रहा कि एक ही रैक का उपयोग किया जायेगा। दानापुर से जोगबनी के लिए जो ट्रेन चलेगी उसे ही जोगबनी-सहरसा बनाकर चलाया जायेगा । सहरसा से जोगबनी लौटने के बाद यही ट्रेन दानापुर को जायेगी। ऐसे में अगर यह ट्रेन किसी कारण से परिचालन के दौरान लेट हो गई तो हर तरफ देर से पहुंचेगी। जोगबनी पहुंच जाएगी।


जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेनः 

जोगबनी से रोज शाम में 4.30 बजे खुलेगी । फारबिसगंज शाम 4.55 बजे, ललितग्राम 5.35, सरायगढ़ 6.55 और सुपौल रात 8.15 बजे और सहरसा रात 9.40 बजे पहुंचेगी। वहीं सहरसा से रोज यह ट्रेन रात 11.55 बजे खुलेगी। सुपौल रात 12.45 बजे, सरायगढ़ 1.18, ललितग्राम 1.55 और फारबिसगंज, दानापुर-जोगबनी एक्स. सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर होकर प्रत्येक दिन चलेगी ट्रेन। 


जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस ट्रेनः 

रेलवे बोर्ड से आई समय सारिणी के मुताबिक दानापुर से रोज सुबह 6.10 बजे खुलेगी। पाटलिपुत्र सुबह 6.25 बजे, हाजीपुर 7.10, मुजफ्फरपुर 8.10, समस्तीपुर 9.30, दरभंगा 10.50, सकरी 11.25, झंझारपुर दोपहर 12.03, निर्मली 12.35, सरायगढ़ 1.00, ललितग्राम 1.40 और फारबिसगंज 3.05 बजे और स्टेशन पहुंचेगी।

वहीं जोगबनी से एक्सप्रेस ट्रेन रोज सुबह 5 बजे खुलेगी। फारबिसगंज 5.25 बजे, ललितग्राम 6.05, सरायगढ़ 7.05, निर्मली 7.28, झंझारपुर 8.03, सकरी 8.45 बजे, दरभंगा 9.48 समस्तीपुर 11, मुजफ्फरपुर दोपहर 12.30, हाजीपुर 2.05 और पाटलिपुत्र 3.15 बजे और दोपहर बाद पौने चार बजे दानापुर


पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...