शनिवार, 22 जुलाई 2023

सहरसा देवघर के बीच सीधी श्रावणी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू, 8 घंटे में पहुंचेगा देवघर

 मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर के रास्ते

सहरसा और देवघर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन

कोशी बिहार टुडे, सहरसा



श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर के रास्ते सहरसा और देवघर के बीच एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल 05522/05521 ट्रेन का परिचालन रेलवे के द्वारा शुरू कर दिया गया है। ट्रेन 23 जुलाई.23 से 31 अगस्त 23 तक प्रतिदिन किया जायेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिरेंद्र कुमार ने बताया की गाड़ी संख्या 05522 सहरसा-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 23 जुलाई 23 से 31 अगस्त 23 तक प्रतिदिन सहरसा से 04.25 बजे खुलकर उसी दिन 12.45 बजे देवघर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05521 देवघर-सहरसा श्रावणी मेला स्पेशल 23 जुलाई 23 से  31 अगस्त 23 तक प्रतिदिन देवघर से 13.10 बजे खुलकर उसी दिन 19.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।  



अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन सहरसा और देवघर के बीच सोनबरसा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी, खगड़िया, सब्दलपुर, मुंगेर, सुलतानगंज, भागलपुर, बाराहाट एवं बांका स्टेशनों पर रूकेगी । 

श्रद्धालुओ को होती थी बहुत ज्यादा परेसानी



सहरसा देवघर के बीच सीधी ट्रेन सेवा के कारण अब श्रद्धालुओ को काफी सुविधा मिल गया है। चूंकि लाखो की संख्या में श्रद्धालु देवघर के अलावे बाबा मटेश्वर धाम शिवलिंग पर जलाभिषेक करने आते है। सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर,  कोपरिया, धमाराघाट, बदला घाट, मानसी, खगड़िया के श्रद्धालुओ को मुंगेर जाने में काफी परेसानी का सामना करना पड़ता है। ट्रेन के परिचालन हो जाने से अब काफी सुविधा मिलेगी। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...