शनिवार, 30 मार्च 2024

जानिए खगड़िया से लोजपा का टिकट पाने वाले राजेश वर्मा को, कई जगह फैला है इनका कारोबार

दो बार  के सिटिंग सासंद कैशर को बेटिकट  कर टिकट पाने वाले इस नेता के बारे में जानिए

कोशी बिहार टुडे। सहरसा



चिराग पासवान की पार्टी लोजपारा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसमें इस बार उन्होंने तीन नए और युव चेहरों को पार्टी से मौका दिया है। जहां जमुई सीट से उन्होंने अपने जीजा अरुण भारती को मौका दिया है।  वहीं समस्तीपुर से बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को उन्होंने टिकट दिया है। इन दोनों उम्मीदवारों का बड़ा राननीतिक कनेक्शन रहा है। वहीं इन सबके बीच खगड़िया लोकसभा से पार्टी के युवा चेहरे राजेश वर्मा को मौका देकर हर किसी को हैरान कर दिया है। 

बड़ा कारोबार, इंजीनियर की है डिग्री

राजेश वर्मा पेशे से सर्राफा व्यापारी हैं और ओबीसी वर्ग से आते हैं।। उनका खानदानी व्यवसाय भागलपुर के साथ ही पटना, समस्तीपुर और खगड़िया में भी फैला हुआ है। साथ ही वह बड़े बिल्डर एवं डेवलपर कंपनी के मालिक भी हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

भागलवपुर में सबसे कम उम्र के डिप्टी मेयर बनकर सबको चौंकाया था:


 2017 में राजेश ने भागलपुर नगर निगम के जरिए राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा और पहली बार में ही डिप्टी मेयर बन गए। डिप्टी मेयर रहते हुए ही इन्होंने सक्रिय राजनीति में भी कदम बढ़ाया। 


लोजपा के लिए विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं राजेश वर्मा


राजेश वर्मा लोजपा रामविलास जिलाध्यक्ष से लेकर प्रवक्ता तक कई पदों पर रह चुके हैं। लोजपा के टिकट से 2020 में भागलपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा। इस चुनाव में वह तीसरे नंबर पर रहे, करीब 12.8 प्रतिशत यानी  20523 वोट हासिल कर सबको चौंका दिया था। इसके बाद वह लोजपा रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान के साथ जुड़े रहे।


पार्टी में टूट के बाद भी चिराग के साथ


ढाई साल पहले जब लोजपा दो हिस्से में बंट गई, तब भी राजेश वर्मा पूरी इमानदारी और वफादारी के साथ चिराग पासवान के साथ नजर आए। कई मौके पर वह चिराग पासवान के साथ खड़े नजर आए। चिराग को भी ऐसे ही वफादार साथी की जरुरत थी, जो उन्हें राजेश वर्मा में मिली और उन्हें महबूब अली कैसर की जगह पार्टी से अपना उम्मीदवार घोषित  किया। 

सोमवार, 4 मार्च 2024

सिमरी बख्तियारपुर में विकास का इतिहास बना, कोई भी टोला सड़क से नही रहेगा वंचित: कैसर

 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में विकास की ये रफ्तार लगातार बना रहेगा:विधायक

कोशी बिहार टुडे, सहरसा





खड़डिया  सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एवं सिमरी बख्तियारपुर विधायक यूसुफ सलाहउद्दीन ने सोमवार को नगर परिषद सहित ग्रामीण इलाकों में कुल 12 योजनाओं  जो 18 करोड़ 28 लाख 32 हजार 980 रुपए की लागत से सड़कों का उद्घाटन, शिलान्यास एवं कार्य शुभारंभ शिलापट्ट अनावरण कर के किया। 

सांसद एवं विधायक ने सर्वप्रथम भटौनी पंचायत में ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम योजना के तहत एमडीआरटी से छोटी बोरबा तक करीब 75 लाख की लागत से 1.25 किलोमीटर सड़क की उद्घाटन किया। लगभग 46 लाख की लागत से एनएच 107 से तुलसीयाही गांव जाने, वाली सड़क जिसकी लंबाई 0.95  किलोमीटर का उद्घाटन किया। वहीं 107 पहाड़पुर ईदगाह से बड़ी घोड़दौड़ तक पिचिंग सड़क का उद्घाटन, इसी तरह नगर परिषद रानीबाग डीएसपी के बगल नहर से पुरैनी भाया तक सड़क का शुभारंभ किया। 107 भीखा गाछी से सरडीहा जाने वाली सड़क का शुभारंभ किया। करीब 1 करोड़ 66 लाख की लागत से बलथी चौक से सकरौली जाने वाली 1.711 किलोमीटर सड़क समेत कई सड़कों का शुभारंभ किया। इस मौके पर सासंद ने कहा की लगातार सिमरी बख्तियारपुर का विकास किया जा रहा है। आगे भी विकास के लिए कई और योजना धरातल पर दिखेगा। सिमरी बख्तियारपुर में बड़ी बड़ी योजनाओं का कार्य चल रहा है। सिमरी बख्तियारपुर विधायक युसुफ सलाउद्दीन ने कहा की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में विकास की एक नई गाथा लिखी गई है। डेंगराही पुल, घोघसम घाट पर पीपा पुल सहित कई बड़े विकास कार्य हो रहा है। नगर सभ प्रतिनिधि मो हस्सान आलम ने कहा की सासंद एवं विधायक के अथक प्रयास से नगर परिषद क्षेत्र में लगातार विकास का कार्य हो रहा है। इसी तरह आगे भी विकास कार्य होगा। 



मौके पर नप सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम, अरविंद कुशवाहा, प्रसून सिंह, मुखिया सुमन सिंह, प्रखंड राजद अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, रणवीर यादव, फुलेश्वर यादव, रामविलास तांती, दिवाकर सिंह, नवीन सिंह, रामोतार यादव, बरकत अली, चांद मंजर इमाम राहिल अंसारी, अरविंद कुशवाहा, मो जियाउल हक उर्फ पप्पू, मिथिलेश चौधरी, राहिल अंसारी, मौजूद थे।

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...