सोमवार, 4 मार्च 2024

सिमरी बख्तियारपुर में विकास का इतिहास बना, कोई भी टोला सड़क से नही रहेगा वंचित: कैसर

 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में विकास की ये रफ्तार लगातार बना रहेगा:विधायक

कोशी बिहार टुडे, सहरसा





खड़डिया  सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एवं सिमरी बख्तियारपुर विधायक यूसुफ सलाहउद्दीन ने सोमवार को नगर परिषद सहित ग्रामीण इलाकों में कुल 12 योजनाओं  जो 18 करोड़ 28 लाख 32 हजार 980 रुपए की लागत से सड़कों का उद्घाटन, शिलान्यास एवं कार्य शुभारंभ शिलापट्ट अनावरण कर के किया। 

सांसद एवं विधायक ने सर्वप्रथम भटौनी पंचायत में ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम योजना के तहत एमडीआरटी से छोटी बोरबा तक करीब 75 लाख की लागत से 1.25 किलोमीटर सड़क की उद्घाटन किया। लगभग 46 लाख की लागत से एनएच 107 से तुलसीयाही गांव जाने, वाली सड़क जिसकी लंबाई 0.95  किलोमीटर का उद्घाटन किया। वहीं 107 पहाड़पुर ईदगाह से बड़ी घोड़दौड़ तक पिचिंग सड़क का उद्घाटन, इसी तरह नगर परिषद रानीबाग डीएसपी के बगल नहर से पुरैनी भाया तक सड़क का शुभारंभ किया। 107 भीखा गाछी से सरडीहा जाने वाली सड़क का शुभारंभ किया। करीब 1 करोड़ 66 लाख की लागत से बलथी चौक से सकरौली जाने वाली 1.711 किलोमीटर सड़क समेत कई सड़कों का शुभारंभ किया। इस मौके पर सासंद ने कहा की लगातार सिमरी बख्तियारपुर का विकास किया जा रहा है। आगे भी विकास के लिए कई और योजना धरातल पर दिखेगा। सिमरी बख्तियारपुर में बड़ी बड़ी योजनाओं का कार्य चल रहा है। सिमरी बख्तियारपुर विधायक युसुफ सलाउद्दीन ने कहा की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में विकास की एक नई गाथा लिखी गई है। डेंगराही पुल, घोघसम घाट पर पीपा पुल सहित कई बड़े विकास कार्य हो रहा है। नगर सभ प्रतिनिधि मो हस्सान आलम ने कहा की सासंद एवं विधायक के अथक प्रयास से नगर परिषद क्षेत्र में लगातार विकास का कार्य हो रहा है। इसी तरह आगे भी विकास कार्य होगा। 



मौके पर नप सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम, अरविंद कुशवाहा, प्रसून सिंह, मुखिया सुमन सिंह, प्रखंड राजद अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, रणवीर यादव, फुलेश्वर यादव, रामविलास तांती, दिवाकर सिंह, नवीन सिंह, रामोतार यादव, बरकत अली, चांद मंजर इमाम राहिल अंसारी, अरविंद कुशवाहा, मो जियाउल हक उर्फ पप्पू, मिथिलेश चौधरी, राहिल अंसारी, मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...