मंगलवार, 1 अक्तूबर 2024

स्मार्ट मीटर राज्य की जनता के साथ एक बड़ा धोखा है: युसुफ सलाउद्दीन

 स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद का राज्यव्यापी धरना सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित

कोशी बिहार टुडे, सहरसा


सिमरी बीडीओ को धरना को लेकर विज्ञप्ति देते विधायक युसुफ सलाउद्दीन 

मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर महागठबंधन के नेताओं के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव व संचालन अंचल मंत्री सीपीआई नेता राजकुमार चौधरी ने किया। इस दौरान धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा 2019 से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है तथा मार्च 2025 तक उपभोक्ताओं के घरों में करीब दो करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश दिया गया है। सरकार की यह सोची समझी साजिश है। तभी सरकार ने बिहार राज्य विद्युत बोर्ड को विखंडित किया था, ताकि इनको मार्केट ड्राइवेन पालिसी से जोड़ा जाए और प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाया जाए। घर-घर में जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि क्योंकि इन कंपनियों ने भारी रकम सरकार और नौकरशाहों को दिया है। उन्होंने कहा कि पुराने मीटर के तुलना में स्मार्ट मीटर से बढ़ा हुआ बिल उपभोक्ताओं के पास आ रहा है। जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ रही है। वही धरना के उपरांत विधायक ने पार्टी के नेता व कार्यकर्ता के साथ बीडीओ जयकिशन को एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सगुफ्ता प्रवीण, फुलेश्वर यादव, रंजीत पनियार, प्रखंड राजद युवा अध्यक्ष विपिन भगत, ललित यादव, रजनीश सिंह, मैसर अलाम, प्रमोद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...