शुक्रवार, 27 अक्तूबर 2017

छठ पर्व के अवसर पर जागरण का अयोजन
रंगिनिया के युवाओं के प्रयास से सफल आयोजन
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा



बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रंगिनिया गांव में छठ पर्व के अवसर पर जागरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव, पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, थानायक्ष रणवीर कुमार, नगर उपाध्यक्ष विकास कुमार, 14 वार्ड का वार्ड पार्षद मो शकील आलम उर्फ भुट्टो, मोजाहिद आलम आदि ने किया । उद्धघाटन के उपरांत लोगो को संबोधित करते हुए डीएसपी श्री यादव ने कहा कि छठ पर्व का इस तरह का आयोजन बहुत अच्छी पहल है। लोग दुर्गा पूजा में अधिकांश कार्यक्रम कराते है। छठ आस्था का महापर्व है। लोग इस पर्व को पूरी आस्था एवं स्वक्षता के साथ मनाते है। पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि छठ पर्व के मौके पर इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन को लेकर कार्यकर्ता को बधाई दिया है। इस जागरण कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला भी पहुची थी। कलाकार के द्वारा एक से एक छठ गीत संगीत धार्मिक गीत एवम डांस का पूरा लुत्फ उठाया। कार्यक्रम स्थल से पोखड़ कुछ ही दूरी पर था, जिन कारण कई महिला रात भर कार्यक्रम को देखकर सुबह के लिये सीधे घाट पर ही पहुँचे। कार्यक्रम का लोगो ने भी प्रंशसा किया। कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद मो शकील आलम, राजकुमार राज, राजेश कुमार रंजन, मंटू कुमार, रामू यादव, दिनेश यादव, मेराज आलम, मिथलेश चोधरी ने कार्यक्रम का सफल अयोजन कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...