मंगलवार, 31 अक्तूबर 2017

राष्टीय एकता दिवस एवं भ्रस्टाचार उन्मूलन के खिलाफ एसडीओ ने कर्मी को दिलाया शपथ
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


अभिचेतना सप्ताह के तहत  भष्टाचार के उन्मूलन एवं राष्ट्रीय एकता दिवस को लेकर राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भी अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारियों सुमन प्रसाद साह ने प्रखंड अंचल मनरेगा कर्मियों को शपथ दिलाया तथा रिश्वत न लेने और न ही रिश्वत देने का संकल्प भी दिलाया। बिहार सरकार 30 अक्टूबर से लेकर 4 नम्बर तक सतर्कता अभिचेतना सप्ताह मना रही है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टालरेंस की नीति को लागू करने तथा भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए जिला के सभी कार्यालयों में कर्मियों को जीवन के सभी क्षेत्रों में इमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया । एस डी ओ सुमन प्रसाद साह ने जनहित में कर्मियों को पारदर्शी तरीके से कार्य करने, निजी आचरण में इमानदारी बरतने के साथ रिश्वत की रोकथाम के लिए पहल करने की अपील की उन्होंने ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त काम करने की अपील की ताकि आमलोगों को बेवजह की भागदौड़ नहीं करनी पडे़। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार रुपी बीमारी को दूर कर एक नये समाज का सृजन कर देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जा सकते हैं और इसमें सबों की सहभागिता अनिवार्य है इस अवसर पर निबंधन पदाधिकारी  नवनीत कुमार अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित अभिषेक कुमार रघुनाथ अमित कुमार सिंह हमीदुर रहमान मनोज कुमार सिंह विक्रम शर्मा अनवर सहित अन्य लोग मौजूद थे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...