शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

बनमा इटहरी प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था हुई बेपटरी, आक्रोशित अभिभावक जगह जगह कर रहे विदयालय में तालाबंदी

महेंद्र प्रसाद, सहरसा

पोशाक राशि नही मिलने पर जांच में गये डीपीओ को ग्रामीणों ने किया स्कूल में बंद
दो घंटे से ज्यादा समय तक विदयालय के कमरे में बंधक बने रहे डीपीओ
इससे पहले मध्य विद्यालय काशिमपुर में भी विगत एक माह से विदयालय में है अनिश्चित तालाबंदी।

बनमा इटहरी प्रखंड के विद्धालय के निरीक्षण करने पहुचे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह मध्यान भोजन प्रभारी मनोज कुमार डीआरपी संत कुमार भारती को प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय लालपुर प्रियनगर में

शुक्रवार को  विद्यालय के पोषक क्षेत्र के महिलायें विद्यालय कार्यालय में बंद कर बंधक बनाया।  इस दौरान महिला शिक्षा विभाग एवं शिक्षक के खिलाफ नारेवाजी किया। घंटों मशक्कत  के बाद उपस्थित शिक्षक बवलू कुमार एवं ग्रामीण युवक नीरज कुमार के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को समक्षा बुझाकर डीपीओ को मुक्त किया। ग्रामीण महिलाओं की मुख्य मांग छात्रवृत्ति पोशाक एवं विद्यालय में पढ़ाई लिखाई नियमित रूप से चले इसी शिकायत को लेकर पहुची थी। ग्रामीण को जानकारी मिल था कि जिला से कोई वरीय पदाधिकारी जांच करने आये है। महिलाये के द्वारा पहले शिकयत किया एवं  बाद आक्रोशित होने के बाद कार्यालय में ही बंधक बना बाहर से ताला लगा दिया।    ग्रामीण रेनू देवी, संजना भारती, ललीता देवी, कमरूदीन देवी, वीणा देवी, रतनी देवी समेत दर्जनों महिला सामिल थे। विद्यालय प्रभारी प्राचार्य गीता देवी ने  बतायी की विद्यालय के ही शिक्षक चन्द्रभुषन चौधरी के द्वारा ही जानबूझकर एक साजिस के तहत विदयालय में अव्यवस्था पैदा कर रहा है।  हालांकि कुछ बुद्धिजीवी लोगो के पहल करने के बाद डीपीओ को बंधन से मुक्त किया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ ने ग्रामीणों को छात्र प्रोत्साहन राशि दिलवाने की आश्वासन देते हुए विद्यालय में छात्रो की नामांकन पंजी को देखते हुए छात्रों की उपस्थित देखकर भड़क उठे। मध्याह्न भोजन रसोईया के द्वारा बनाया जा रहे था। विद्यालय में चावल का स्टोर देखें गए। विद्यालय प्रधानाध्यापक गीता देवी ने बताया कि विद्यालय के आठ शिक्षक मुल्यांकन में है, एक शिक्षिका रेखा कुमारी प्रतिनियोजन पर है। दो शिक्षक सीएल में और चार शिक्षक मौजूद है। मुल्यांकन को लेकर छात्रों की उपस्थिति कम है। पुनः डीपीओ के द्वारा मध्य विद्यालय हथमंडल, एनपीएस जमालनगर मुसहरी का ओचक निरिक्षण किया गया। डीपीओ के आने की जानकारी मिलते ही उक्त विद्धालय के प्रधानाध्यापक फरार हो गए। विद्धालय मे मध्यान भोजन रसोईया के द्वारा बनाया जा रहा था। दोनो विद्धालय में छात्रो की उपस्थिति नगन्य पायी गयी। एक एक शिक्षक के भरोसे ही विद्धालय का संचालन किया जा रहा था। जिसको लेकर डीपीओ कार्यवाही किये जाने का बात कहा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...