सोमवार, 13 नवंबर 2017

होप वेलफेयर सोसाईटी कि और से बाल दिवस के अवसर पर एक दिवसीय क्विज़ प्रतियोगिता
 का आयोजन 
चौ.मोहम्मद सलाहउद्दीन प्राइवेट आई.टी.आई कॉलेज सिमरीबख्तियारपुर में किया गया।
महेन्द्र प्रसाद सहरसा
बख्तियारपुर थाना के नगर पंचायत स्थित

चोधरी मो सलाउद्दीन प्राइवेट आई टी आई में बल दिवस पर आयोजित बच्चे के क्विज प्रतियोगिता का उद्घाटन लोजपा नेता मद युशुफ सलाउद्दीन ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के उपरांत जीते प्रतिभागी के बीच  पारितोषिक वितरण युसुफ सलाहउद्दीन लोजपा नेता ने किया । उन्होने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुये कहा कि आप ही देश के भविष्य हैं । लगन और मेहनत से पढ़ाई करें और आगे बढ़ें ।इस क्विज़ कॉन्टेस्ट में 9 स्कूलों के सफल छात्र जोड़ीदार के साथ भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर न्यू सनराइज़ स्कूल,द्वितीय स्थान पर ग्लोबल इंग्लीश मीडियम स्कूल एवं तीसरे स्थान पर एम्बिसन क्लासेज के छात्र रहे जिन्हे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सह संस्था के अध्यक्ष अबू ओसामा ने कहा कि ऐसे आयोजन हर साल किये जायेंगे उन्होने आये हुये सभी स्कूल के छात्र को शुभकामनाएँ दी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी वारिस जहीर, मोहम्मद कमर, मोहम्मद सरीब, आकिब जावेद, अरशद,गौरव कुमार, जिया उल,आशुतोष कुमार सिंह,मोहमद कबीर ,मूदैसर हसन एवं प्रोग्राम के उद्घोषक हसनैन मोहसिन उपस्थित थे ।

गुरुवार, 9 नवंबर 2017

प्रितयक्त रेलवे पुल से गिरा बाईक सवार, दो लापता
बच्चा बाल बाल बच्चा, 
घटना सहरसा मानसी रेलखंड के फेनगो के पास
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


सहरसा मानसी रेलखंड के कोपरिया एवं धमराघाट स्टेशन के बीच कोसी नदी में बने रिटायर रेलवे पुल नंबर 47 से गुरुवार को एक बाईक सवार नदी में जा गिरा। बाइक पर सवार दो लोग कोसी की धारा में बह गया। जबकि एक एक दस वर्षीय बच्चे को नाविकों द्वारा बचा लेने की सूचना है। सरसवा गांव निवासी मो इस्लाम का पुत्र 22 वर्षीय मो तौफिक और गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी नईम उद्दीन का 38 वर्षीय मो शमसाद लापता बताया जा रहा है। वहीं लापता मो शमशाद का 10 वर्षीय पुत्र मो एकलाख को बचा लिया गया है। इधर सूचना मिलने पर मानसी पुलिस मौके पर पहुंचकर लापता लोगों को खोजने में जुट गई। जानकारी के अनुसार बाईक पर सवार होकर तीनों लोग सरसवा गुलरिया टोला से मो तौफिक अपने भानजे मो एकलाख को स्कूल पहुंचाने के लिए अपने जीजा के साथ मो शमशाद के साथ सिमरी बख्तियारपुर जा रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान कोसी नदी पर बने रेलवे का परितयक्त पुल नंबर 47 को पार करना था। बताया जा रहा है कि पुल को पार करने के दौरान बच्चे को बाईक पर बैठाकर पार कर रहे थे। इसी दौरान बाईक अन्बैंलेंस हो जाने के कारण बाईक कोसी नदी में  जा गिरा। इसी बीच बचाने के क्रम में दूसरा युवक भी कोसी नदी में गिर गया। इस घटा में दोनों युवक कोसी की तेज धारा में बह गया है। वहीं बच्चे को नाविकों द्वारा बचा लिया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही सरसवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फोटो यादव सहित लोगों की भीड़ पुल पर जुटने लग गई। मानसी पुलिस भी मौके पर पहुंचकर लापता को खोजने में जुटी हुई है।

जाके राखें साईयां मार सके ना कोय
चौथम। एक प्रतिनिधि
कहा जाता है कि जाके राखे सांईया मार सके ना कोय। तभी तो गुरुवार को मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसी नदी पर बने रिटायर रेलवे पुल से बाईक पर सवार तीन लोंगों कोसी नदी में जा गिरे। जिसमें दो युवक लापता हो गये हैं। जबकि एक दस वर्ष का बालक बच गया। आखिर हो भी क्यों नहीं? जब इस घटना में एक गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मो शमसाद और सरसवा गांव निवासी मो तौफिक अब भी लापता है। वहीं घटना के बाद मो एकलाख जब पानी में डुब रहा था। इसी दौरान नाविकों की नजर उस पर पड़ी। इसके बाद नाविकों ने मिलकर बालक को बचा लिया। हालांकि बालक पानी भी पी लिया था। लेकिन उन्हें बचा लिया गया है। अभी बच्चा पूरी तरह खतरा से बाहर बताया जा रहा है। इधर घटनाक े बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लापता को खोजने के लिए काफी संख्या में भीड़ जुटी हुई है। लेकिन नदी में पनी अथाहह रहने के कारण खोजने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


पुल होता तो नहीं होता हादसा

बदला घाट- कोपरिया अगर सड़क बनी रहती और पुल रहता तो शायद यह हादसा नहीं होता। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को रेलवे का परितयक्त पुल नंबर 47 से गिरकर दो बाईक सवार लापता हो गये जबकि एक बच्चे की जान बच गई है। बता दें कि चौथम प्रखंड के दियारा इलाके में आज भी कोई सीणी सड़क नहीं है। एक मात्र रेलवे ही आवागमन का साधन है। तभी तो अब भी अंग्रेजों के बने रिटायर रेलवे पुल से लोग यात्रा करते हैं। बता दें कि बदला घाट से फेनगो हॉल्ट के बीच सड़क और पुल की मांग वर्षों से की जा रही है। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। पसड़क और पुल के लिए कई बार आंदोलन भी हुए। लेकिन कुछ नहीं हुआ। कात्यायनी मिंइर से सटे रिटयार रेलवे पुल नंबर 49 से गिरकर तो आधा दर्जन से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है। इसके बाद भी प्रशासन एवं सरकार का कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में अब भी दियारा के लोगों भगवान भरोसे अपनी यात्रा करते हैं। सड़क और पुल को लेकर आष्वासनों का दौर वर्षों से चल रहा है।

शनिवार, 4 नवंबर 2017

बलवाहाट बाजार में दिनदहाड़े गोलाबारी, तीन महिला सहित 5 घायल
दोनो ने एक दूसरे पर लगाया भाड़े के अपराधी मंगाकर गोलीबारी करने का आरोप




जमीन बिबाद को लेकर हुई गोलीबारी
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा
बक़्ख्तियारपुर थाना के बलवाहाट ओपी के बलवाहाट बाजार में एक जमीन विवाद में चली गोली में कुल 5 लोग घायल हो गया। घायलों में तीन महिला एवं दो पुरुष सामिल है। इस गोलीबारी की घटना में प्रतिदिन दूध देने आए एक दूध व्यवसायी को भी गोली लग गया। संयोग की घटना से चंद मिनट पहले ही दूध देने आए था। घटना के बाद सभी पांचों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया। जहाँ इनका इलाज किया जा रहा है। बक़्ख्तियारपुर पुलिस घायल का व्यान लेकर आगे की करवाई में जुट गई है।
जमीन विवाद का है पुराना मामला- बलवाहाट बाजार में जिस जमीन को लेकर गोलीबारी हुई उक्त जमीन पर पूर्व से मामला चला आ रहा है। जमीन को लेकर मामला न्यायालय में लंबित है। एक पक्ष के घायल कंचन देवी 22 वर्ष, गुड़िया देवी 32 वर्ष के परिजन विश्वनाथ स्वर्णकार ने बताया कि न्यायालय के द्वारा मेरे पक्ष में आदेश पारित हुआ। इसी को लेकर हम जमीन में काम करा रहे थे। इसी को लेकर  दूसरे पक्ष के संतोष स्वर्णकार भाड़े के अपराधियों को लेकर पहुचा एवम मारपीट कर गोलियां चलाने लगा। इसी गोलाबारी में कंचनदेवी 22 वर्ष, को पेर में गोली लगा। जबकि गुड़िया देवी के अंगुली में गोली लगा। जवकि शंकरपुर के एक दुग्ध व्यवसायी बोनू यादव को पैर में गोली लगा। बोनू यादव दूध देने उस वक्त विश्वनाथ स्वर्णकार के यहां आया था, उस वक्त घटना घटी। जवकि दूसरे पक्ष के संतोष स्वर्णकार ने बताया कि मेरे जमीन पर जबरन घर बना रहा था। जब हम रोकने गए तो बाहर से भाड़े से आये अपराधी के द्वारा गोलीबारी करने लगा। इस घटना में दूसरे पक्ष के सिंटू स्वर्णकार 35 वर्ष, एवं पिंकी देवी 38 वर्ष घायल हो गया। बख़्तियारपुर थाना के अवर निरीक्षक अजित कुमार एवं दिनेश राय ने दोनों गुटों से अलग अलग फर्डब्यान लिया। गंभीर रूप से जख्मी बौनू यादव एवम कंचन कुमारी को सहरसा रेफर कर दिया।

शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

बनमा इटहरी प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था हुई बेपटरी, आक्रोशित अभिभावक जगह जगह कर रहे विदयालय में तालाबंदी

महेंद्र प्रसाद, सहरसा

पोशाक राशि नही मिलने पर जांच में गये डीपीओ को ग्रामीणों ने किया स्कूल में बंद
दो घंटे से ज्यादा समय तक विदयालय के कमरे में बंधक बने रहे डीपीओ
इससे पहले मध्य विद्यालय काशिमपुर में भी विगत एक माह से विदयालय में है अनिश्चित तालाबंदी।

बनमा इटहरी प्रखंड के विद्धालय के निरीक्षण करने पहुचे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह मध्यान भोजन प्रभारी मनोज कुमार डीआरपी संत कुमार भारती को प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय लालपुर प्रियनगर में

शुक्रवार को  विद्यालय के पोषक क्षेत्र के महिलायें विद्यालय कार्यालय में बंद कर बंधक बनाया।  इस दौरान महिला शिक्षा विभाग एवं शिक्षक के खिलाफ नारेवाजी किया। घंटों मशक्कत  के बाद उपस्थित शिक्षक बवलू कुमार एवं ग्रामीण युवक नीरज कुमार के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को समक्षा बुझाकर डीपीओ को मुक्त किया। ग्रामीण महिलाओं की मुख्य मांग छात्रवृत्ति पोशाक एवं विद्यालय में पढ़ाई लिखाई नियमित रूप से चले इसी शिकायत को लेकर पहुची थी। ग्रामीण को जानकारी मिल था कि जिला से कोई वरीय पदाधिकारी जांच करने आये है। महिलाये के द्वारा पहले शिकयत किया एवं  बाद आक्रोशित होने के बाद कार्यालय में ही बंधक बना बाहर से ताला लगा दिया।    ग्रामीण रेनू देवी, संजना भारती, ललीता देवी, कमरूदीन देवी, वीणा देवी, रतनी देवी समेत दर्जनों महिला सामिल थे। विद्यालय प्रभारी प्राचार्य गीता देवी ने  बतायी की विद्यालय के ही शिक्षक चन्द्रभुषन चौधरी के द्वारा ही जानबूझकर एक साजिस के तहत विदयालय में अव्यवस्था पैदा कर रहा है।  हालांकि कुछ बुद्धिजीवी लोगो के पहल करने के बाद डीपीओ को बंधन से मुक्त किया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ ने ग्रामीणों को छात्र प्रोत्साहन राशि दिलवाने की आश्वासन देते हुए विद्यालय में छात्रो की नामांकन पंजी को देखते हुए छात्रों की उपस्थित देखकर भड़क उठे। मध्याह्न भोजन रसोईया के द्वारा बनाया जा रहे था। विद्यालय में चावल का स्टोर देखें गए। विद्यालय प्रधानाध्यापक गीता देवी ने बताया कि विद्यालय के आठ शिक्षक मुल्यांकन में है, एक शिक्षिका रेखा कुमारी प्रतिनियोजन पर है। दो शिक्षक सीएल में और चार शिक्षक मौजूद है। मुल्यांकन को लेकर छात्रों की उपस्थिति कम है। पुनः डीपीओ के द्वारा मध्य विद्यालय हथमंडल, एनपीएस जमालनगर मुसहरी का ओचक निरिक्षण किया गया। डीपीओ के आने की जानकारी मिलते ही उक्त विद्धालय के प्रधानाध्यापक फरार हो गए। विद्धालय मे मध्यान भोजन रसोईया के द्वारा बनाया जा रहा था। दोनो विद्धालय में छात्रो की उपस्थिति नगन्य पायी गयी। एक एक शिक्षक के भरोसे ही विद्धालय का संचालन किया जा रहा था। जिसको लेकर डीपीओ कार्यवाही किये जाने का बात कहा।



अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...