शुक्रवार, 23 मार्च 2018


शोभायात्रा निकालने एवं गिरफ्तार पर दिन भर हुई जाम, समझौते से हुई सुलह
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा


आगामी 25 मार्च को मा कात्यानी मंदिर परिसर से निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा को लेकर सिमरी बख़्तियारपुर का तापमान एकाएक बढ़ गया है। जिन कारण शोभायात्रा की तैयारी में लगे युवाओं में आक्रोश हो गया एवं सिमरी बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र में तीन अलग अलग जगह में सड़क जाम कर दिया। 
क्या था मामला---
भटपुरा गांव निवासी खगेश कुमार आगामी 25 मार्च को रामनवमी के मौके पर महारास मा कात्यानी मंदिर से सिमरी बख़्तियारपुर बाजार तक शोभायात्रा निकालने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। इसी की तैयारी उनके एवं उनके साथी के द्वारा विगत तीन माह से चल कर रहा था। जिसमे अलग अलग क्षेत्रो में दर्जनों बैठक कर शोभायात्रा यात्रा को सफल बनाने के लिये लोगो से आग्रह किया। इस कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एवं थाना को नए मार्ग से प्रस्तावित शोभायात्रा निकालने के लिये अनुमति की मांग किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने सरकार का हवाला देकर कहा कि विगत साल जिस मार्ग से शोभायात्रा निकाली था, उसी मार्ग का इजाजत देंगे। युवा क्रांति नाम से ये लोग अपना संगठन बनाकर शोभायात्रा की तैयारी में था। थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में पूर्व रुट पर ही शोभायात्रा निकालने का आग्रह अनुमंडल 

प्रशासन के द्वारा किया गया था। लेकिन खगेश एवं उनके लोगो ने पुराने मार्ग से यात्रा निकालने की मांग ठुकरा दिया एवं नए मार्ग से ही निकालने की अपनी बात कहा। 
हुआ सड़क जाम, लगे प्रशासन हाय हाय का नारा----

खगेश कुमार दिनाक 3 जनवरी को सोनवर्षा कचहरी थाना के बाजार में सड़क जाम कर प्रदर्शन करने के आरोप में नामजद था। पुलिस के अनुसार इस मामले में उनके खिलाफ वारंट निकला था, जो सदर पुलिस ने पकड़ लिया। बस इतना ही काफी था। खगेश के लोगो को लगा कि अनुमंडल प्रशासन जानबूझ कर शोभायात्रा को रोकने के लिये खगेश को गिरफ्तार कर लिया। इसी आक्रोश में कई दर्जन युवा क्रन्ति के लड़कों ने पहले शर्माचोक को जाम किया। लेकिन वाहल मात्र आधा घंटा से भी कम जाम रहा। फिर वहां से निकल स्टेशनचोक पर जाम करने का प्रयास किया। फिर वहां नही कर सीधे पहाड़पुर बाजार एनएच 107 पर आ सड़क जाम कर दिया। पहाड़पुर में सुबह के लगभग 9 बजे जाम कर दिया जो दोपहर के 3 बजे तक जाम था। फिर उसके बाद कुछ युवा ने पुरानीबाज़ार के पास जाम कर दिया। 
रितेश-प्रवीण भी बेठे धरना पर---
जाम कर रहे युवा क्रांति के समर्थन में पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद भी उक्त लड़के के समर्थन में पहाड़पुर में बीच सड़क पर ही धरना पर बैठ गया। रितेश रंजन एवं प्रवीण आनंद ने कहा कि अनुमंडल प्रशासन जान बूझकर मामले को तूल दे रहा है। हमलोग सभी धर्म मिलजुलकर धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेते है। आमलोगों को तो कोई विवाद नही है। विवाद सिर्फ प्रशासन के लोग करवा रहा है। 
वार्ता करने एसडीओ, डीएसपी पहुचे पहाड़पुर-------
जाम कर रहे युवा से बात करने अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह, डीएसपी अजय नारायण यादव महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय के भवन में वार्ता करने पहुचे। इस वार्ता में नए रुट पर विचार हुआ, जो लगभग सभी को मान्य भी हुआ। महारस के मा कात्यानी मंदिर में एसडीओ, डीएसपी के अलावे पूर्व प्रमुख रमेशचंद्र यादव, रितेश रंजन, प्रवीण आनंद, खुसीलाल भगत, संजय कुमार सिंह, प्रसून कुमार सिंह, ऋतु कुमार, बनमा ओपी प्रभारी प्रभाष कुमार सहित कई गण्यमान्य लोग माँ कात्यानी मंदिर परिसर में नए रुट पर सहमति बनी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...