रविवार, 25 मार्च 2018

कड़ी सुरक्षा के बीच सिमरी बख़्तियारपुर में निकली शांतिपूर्ण शोभायात्रा
शोभायात्रा को लेकर विगत एक सप्ताह से परेसान अनुमंडल प्रशासन ने लिया चैन का सांस
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

 बीते एक सप्ताह से अनुमंडल प्रशासन के लिये सिरदर्द बना शोभायात्रा रविवार को शांतिपूर्ण सम्पन हो गया। रविवार की  सुबह बनमा-ईटहरी प्रखंड के प्रसिद्ध मां कत्यानी मंदिर प्रांगण महारस में युवा क्रान्ति के कुमोद आनंद,विमलेश भगत, हिमांशु कुमार, जय नंदन कुमार, आर्यन, विकास कुमार, रतन कुमार, मानस मास, रितु राज, हिटलर सिंह चौहान, उपेंद्र कुमार, सुधीर साह, मोनू सिंह, आशीष सिंह, कुमार सोभद्र, अंशु सिंह, ओम जी यादव,चंदन कुमार सहित विभिन्न हिन्दू संगठनों के लोग इकट्ठा हुआ। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से लोग हाथ में भगवा झंडा व माथे पर पॉग पहने जय श्री राम के नारे लगाते सबसे पहले मंदिर परिसर में जमा हुए, दोपहर बाद प्रशासन के द्वारा निर्धारित रूट पर यात्रा प्रारंभ किया गया।

सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार युवाओं ने गगन चुम्बीं नारों के साथ मंदिर परिसर से यात्रा शुरू कर महारस गांव होकर शर्मा टोला से तैलियाहाट मुख्य मार्ग पर कुसमीही दोरहा पुल के समीप पहुंच वहां से टोलवा गांव होते हुए लक्ष्मिनियां चौक से गुजरते हुए पहलाम चौक होते हुए छोटकी घौडदौर से रंगिनियां चौक पहुंच वहां से एनएच 107 होते हुए पहाड़पुर बाजार के रास्ते भटपुरा स्कूल पहुंच समाप्त हो गया।

छाबनी में सिमरी बख्तियारपुर रहा तब्दील - 


रविवार की सुबह से ही शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन के हाथ पांव फूल रहें थे। एसडीओ सुमन प्रसाद साह, डीएसपी अजय नारायण यादव, सर्किल इंस्पेक्टर सत्य नारायण राय, बीडीओ चंदा कुमारी,नुतन कुमारी,सीओ धर्मेंद्र पंडित, संजय कुमार सहित बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणबीर कुमार, सलखुआ तरूण कुमार तरूणेश, बनमा ओपीध्यक्ष प्रभाष कुमार,बलवाहाट पंच लाल यादव,चिडैया राजीव लाल पंडित,सौनवर्षा इजहार आलम सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल जगह-जगह तैनात दिखे। कई पुलिस बल शोभायात्रा के आगे थे तो कई पीछे एवं बीच बीच मे पुलिस गाड़ी के साथ चल रहे थे।

प्रभारी डीएम व एसपी, एडीएम रहें सिमरी बख्तियारपुर में मौजूद-
रविवार को इस यात्रा का महत्व प्रशासन के लिए कितना था कि सहरसा के प्रभारी जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, एसपी अश्विनी कुमार, एडीएम धीरेन्द्र झा  हर गतिविधि से पल पल अवगत होते रहे।

चौक चौराहों पर शर्बत पानी की थी व्यवस्था -
शोभायात्रा के रूट में जगह-जगह लोगों ने गंगा जमुना संस्कृति कि मिशाल पेश किया।रंगिनियां में नगर पंचायत की ओर से वार्ड पार्षद सकील अहमद एवं नगर अध्यक्ष रोशन आरा की अगुवाई में तो लक्ष्मिनियां चौक पर राजद जिलाध्यक्ष जफर आलम की देखरेख सहित पहलाम चौक, पहाड़पुर बाजार में शर्बत पानी की व्यवस्था जूलुस में शामिल लोगों के लिए किया गया।

पंचायत प्रतिनिधि व भाजपा नेता सफल बनाने में लगे रहे -

रविवार की शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए अनुमंडल क्षेत्र के कई नेता लगे रहे। भाजपा नेता रितेश रंजन,राजद नेता जफर आलम, जदयू नेता रमेश चंद्र यादव,नप अध्यक्ष प्रतिनिधि मोजाहिर आलम, विकाश कुमार विक्की,उत्तम लाल,लोजपा नेत्री सरिता पासवान,मुखिया राजकिशोर यादव सहित अन्य नेता लगे रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...