रविवार, 25 मार्च 2018

मध्य विद्यालय तेलियाहाट के शिक्षका जहांआरा को शिक्षा उपनिदेशक ने किया सम्मानित
महेन्द्र प्रसाद सहरसा


21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला में बेहतर कार्य करने एवं साक्षरता में भी अपना उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर बनमा इटहरी प्रखंड के केआरपी जहाँआरा को पटना के सम्मानित किया गया। पटना में आयोजित चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर जनशिक्षा निदेशक डॉ विनोदानंद झा ने शॉल एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शील्ड देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व 26 जनवरी को जिलाधिकारी ने जहाँआरा को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान किया। जहांआरा ने 21 जनवरी को बिहार सरकार के द्वारा आयोजित बालविवाह एवं दहेजप्रथा के विरुद्ध मानव श्रृंखला में अपने प्रखंड क्षेत्र में अच्छा कार्य किया था। जहांआरा ने बताया कि इससे पूर्व साक्षरता के क्षेत्र में भी उनका कई अच्छा कार्य हुआ है। शिक्षा जन निदेशक के द्वारा सम्मान मिलने पर खुश जहांआरा ने बताई की यह सम्मान राज्य स्तर पर दिया गया। बनमा इटहरी के श्यामकिशोर जी जो एसआरजी है बहुत बड़ा योगदान है। यह सम्मान बिहार दिवस के मोके पर पटना में दिया गया। जहाँआरा को शिक्षा जन निदेशक के हाथों सम्मानित होने पर बनमा इटहरी सहित अनुमंडल के शिक्षकों में खुशी व्याप्त है। शिक्षकों ने जहाँ आरा को सम्मान के।लिये बधाई दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...