टैगोर पब्लिक स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस
छोटी छोटी बच्चों ने किया बेहतर नृत्य
महेन्द्र प्रसाद सहरसा
नगर पंचायत स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल का 24 वा स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह का दीप प्रजवलित एवं फीता काटकर शुभारंभ रमेश झा महिला कॉलेज के प्राचार्य रेणु सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, विदयालय के डारेक्टर प्रमोद भगत, सेवनृवित शिक्षक महेन्द्र नारायण, श्चितिज आनंद, श्रवण भगत ने संयुक्त रूप से किया। इस मोके पर उपस्थित अभिभावक एवं बच्चे को संबोधित करते हुए रमेश झा महिला कॉलेज के प्राचार्य रेणु सिंह ने कहा कि मा ही बच्चे की पहली शिक्षक होती है। घर पहला पाठशाला है। बच्चे को अनुशासित करने मा-बाप एवं विदयालय के शिक्षक देते है। हमारा दायित्व है कि8 हमारे बच्चे को अच्छी शिक्षा दे। शिक्षक का हमारे समाज मे बहुत ऊंचा स्थान दे। शिक्षक भी अपने दायित्व को निभाये। शिक्षक का शिक्षा में बड़ी महती भूमिका है। शिक्षक जिस तरह से बच्चे को बनाएंगे बच्चे वेसे ही बनेंगे। चूंकि आज के समय मे बच्चे को शिक्षा देंना एवं योग्य बनना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। शिक्षक संस्थान आज के समय मे एक बहुत बड़ी जीम्मेदारी भी निभा रहा है। श्री मति सिंह ने सभी अभिभावक से आग्रह किया कि जब आपके बच्चे स्कूल से घर आये तो उनका कॉपी जरूर चेक करे। इससे बच्चे पर एक दवाव बनता है एवं आपका बच्चा अच्छा पढ़ाई करेगा।
पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा की आज के समय कई शिक्षण संस्थान खुला है। इसमें शिक्षा में भी प्रतिस्पर्धा बढ़ी है जो अच्छी बात है। इससे बच्चे को जहा अच्छी शिक्षा मिलेगी वही विदयालय भी पढ़ाने में अच्छी क्वालिटी देगा। मंच का संचालन विदयालय का डारेक्टर प्रमोद भगत ने किया। इस मोके पर सेवनृवित शिक्षक महेंद्र नारायण सिंह,
इससे पूर्व अतिथियों का स्वगात स्कूली बच्चे रोशनी, साजली, प्रिया, रेशमी, शीतल, एवं रिया ने स्वागत गीत गाया। इसके बाद साक्षी, अंशिका, तृप्ति, तनु एवं रिया ने सरस्वती बन्दना से उपस्थित बच्चे एवं अभिभावक का मन मोह लिया। कार्यक्रम में छोटे छोटे स्कूली बच्चे के द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य, गीत, संगीत पेश किया गया।
नगर पंचायत स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल का 24 वा स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह का दीप प्रजवलित एवं फीता काटकर शुभारंभ रमेश झा महिला कॉलेज के प्राचार्य रेणु सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, विदयालय के डारेक्टर प्रमोद भगत, सेवनृवित शिक्षक महेन्द्र नारायण, श्चितिज आनंद, श्रवण भगत ने संयुक्त रूप से किया। इस मोके पर उपस्थित अभिभावक एवं बच्चे को संबोधित करते हुए रमेश झा महिला कॉलेज के प्राचार्य रेणु सिंह ने कहा कि मा ही बच्चे की पहली शिक्षक होती है। घर पहला पाठशाला है। बच्चे को अनुशासित करने मा-बाप एवं विदयालय के शिक्षक देते है। हमारा दायित्व है कि8 हमारे बच्चे को अच्छी शिक्षा दे। शिक्षक का हमारे समाज मे बहुत ऊंचा स्थान दे। शिक्षक भी अपने दायित्व को निभाये। शिक्षक का शिक्षा में बड़ी महती भूमिका है। शिक्षक जिस तरह से बच्चे को बनाएंगे बच्चे वेसे ही बनेंगे। चूंकि आज के समय मे बच्चे को शिक्षा देंना एवं योग्य बनना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। शिक्षक संस्थान आज के समय मे एक बहुत बड़ी जीम्मेदारी भी निभा रहा है। श्री मति सिंह ने सभी अभिभावक से आग्रह किया कि जब आपके बच्चे स्कूल से घर आये तो उनका कॉपी जरूर चेक करे। इससे बच्चे पर एक दवाव बनता है एवं आपका बच्चा अच्छा पढ़ाई करेगा।
पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा की आज के समय कई शिक्षण संस्थान खुला है। इसमें शिक्षा में भी प्रतिस्पर्धा बढ़ी है जो अच्छी बात है। इससे बच्चे को जहा अच्छी शिक्षा मिलेगी वही विदयालय भी पढ़ाने में अच्छी क्वालिटी देगा। मंच का संचालन विदयालय का डारेक्टर प्रमोद भगत ने किया। इस मोके पर सेवनृवित शिक्षक महेंद्र नारायण सिंह,
इससे पूर्व अतिथियों का स्वगात स्कूली बच्चे रोशनी, साजली, प्रिया, रेशमी, शीतल, एवं रिया ने स्वागत गीत गाया। इसके बाद साक्षी, अंशिका, तृप्ति, तनु एवं रिया ने सरस्वती बन्दना से उपस्थित बच्चे एवं अभिभावक का मन मोह लिया। कार्यक्रम में छोटे छोटे स्कूली बच्चे के द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य, गीत, संगीत पेश किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें