बुधवार, 14 मार्च 2018

साढ़े 8 करोड़ खर्च के बाद भी पानी टंकी से नही निकला पानी
पाइप बिछाने में भारी अनियमितता, ट्रायल में दर्जनों जगहों से होता है पानी का रिसाव
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा
नगर विकास विभाग ने नगर पंचयात सिमरी बख़्तियारपुर में शुद्ध पानी सप्लाई के लिये 8 करोड़ 19 लाख 30 हजार रुपए निर्गत किया था। जिसमे एक पानी टंकी एवं दो पम्प घर बनाना था। पानी टंकी भी बन गया, दो पम्प घर भी बन गया, लेकिन कब नगर के लोगो को पानी मिलेगा ये पता नही है। 

बिहार राज्य जल पर्षद ने किया टेंडर-----
बिहार राज्य जल पर्षद के द्वारा पानी के टंकी एवं पाइप बिछाने सिहित पानी सप्लाई का टेंडर निकाला। जिसमे नालंदा इंडिकॉम प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर के द्वारा सिमरी बख़्तियारपुर का कार्य मिला। टंकी एवं दो पम्प घर भी बन गया, पाइप भी बिछ गया। कई जगह पोस्ट भी पानी के लिये चोक चौराहा पर बनाया गया, वावजूद कार्य काफी धीमा किया जा रहा है। नगर पंचयात सिमरी बख़्तियारपुर कार्यालय के द्वारा 19 जनवरी 15 को 3 करोड़ 68 लाख 30 हजार 600 रुपये, 28 सितंबर 16 को 2 करोड़ 15 लाख 30 हजार, एवं 31 मार्च 2016 को 2 करोड़ 36 लाख 600 रुपए कार्य के लिये नालंदा इंडिकॉम को दिया यानी कुल 8 करोड़ 19 लाख 30 हजार 600 रुपये दिया, वावजूद नगर के लोगो को पानी नशीब नही हुआ। 

होगा हाउस टू हाउस पानी का कनेक्शन------
घर घर पानी का कनेक्शन देने के लिये विभाग ने लगभग 2 करोड़ रुपये राशि निर्गत किया है। इसमें घर घर पानी का लोगो को कनेक्शन दिया जाएगा एवं इस बदले मामूली रुपये लिये जायेगा। 
क्या कहते है अध्यक्षा----

नगर पंचयात अध्यक्षा रोशन आरा ने बतायी की पानी सप्लाई में नगर का कोई कार्य नही है। सर कार्य संवेदक को करना है। नगर पंचयात सिर्फ राशि देगी। 8 करोड़ से ज्यादा राशि दिया भी गया, वावजूद लोगो को अभी तक पानी उपलब्ध नही कराया जा रहा है। कार्य धीमा की वजह से बिलंब हो गया है। 

क्या कहते है विभाग के इंजीनियर----
बिहार राज्य जल पर्षद के इंजीनियर बिपिन कुमार ने बताया कि अभी पानी सप्लाई में बिलंब होगा। अभी पानी सप्लाई का टेस्टिंग हो रहा है जो दो चार दिन चलेगा। जगह जगह पोस्ट बनाया गया है, लेकिन पानी कक बहाव का जगह नही रहने के कारण शुरुआत नही किया गया। अब घर घर कनेक्शन देने का कार्य किया जाएगा। सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...