शुक्रवार, 9 मार्च 2018

सहरसा में पदस्थापित नालंदा की नर्स की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

नालंदा जिले की रहने वाली एवं महिषी प्रखंड में पदस्थापित नर्स की ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गया। घटना सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बाबाजी कुटी मंदिर के समीप की बताई जा रही है। आज सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक नर्स की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गयी। मृतक नर्स का नाम नीलम देवी उम्र (50) वर्ष बताया जा रहा है जो मूल रूप से नालंदा जिले की रहने वाली बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्स रोज की तरह महिषी प्रखंड अंतर्गत तेलवा गांव स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र पर डयूटी करने ऑटो से जा रही थी। रास्ते में बाबा जी कुटी के समीप ऑटो से वह गिर पड़ी। तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला ऑटो में किनारे पर बैठी थी।

ऑटो ड्राइवर द्वारा ब्रेक लेने के बाद वह सड़क पर गिर गयी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक नर्स के परिजनों को दूरभाष पर देकर कार्रवाई में जुट गयी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...