बुधवार, 11 अप्रैल 2018

निगरानी के हत्थे चढ़े घूसखोर जमादार
सुपौल में घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया एएसआई, थाना परिसर में हो रही थी डील
महेन्द्र प्रसाद सहरसा


सिमरी बख़्तियारपुर अनुमंडल के बनमा ओपी के पहलाम  गांव निवासी सुपौल में पदास्थापित जमादार बुधवार की सुबह निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई में घुनिगरानी विभाग ने एएसआई भगवान ठाकुर को त्रिवेणीगंज थाना परिसर में ही 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

पकड़ा गया पुलिसकर्मी बिहार पुलिस एसोसिएशन का संयुक्त सचिव है और त्रिवेणीगंज थाना में एएसआई  के पद पर पदस्थापित है.निगरानी की इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए सुपौल एसपी मृत्युंजय चौधरी ने बताया कि ठाकुर किसी केस के संदर्भ में रिश्वत ले रहे थे तभी पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई है.

निगरानी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भाजपा ने परिवाद नहीं, बल्कि हमेशा राष्ट्रवाद को दिया है प्राथमिकता: रितेश रंजन

 भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन, संगठन पर चर्चा कोशी बिहार टुडे, सहरसा नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित सत्संग भवन में भाजपा ...