मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

दादा के सपने को  पोता ने किया पूरा
नये स्कूल का फीता काटकर सासंद ने किया शुभारंभ
महेन्द्र प्रसाद सहरसा


नगर पंचयात के रानीहाट में सीएमएस वर्ल्ड स्कूल का फीता काटकर उदघाटन सासंद चौधरी महबूब अली कैसर, राजद जिलाध्यक्ष ज़फर आलम, लोजपा नेता सह स्कूल के डारेक्टर युशुफ सलाउद्दीन, जिला पार्षद ओमप्रकाश नारायण, आदि ने किया। इस मोके पर लोगो को संबोधित करते हुए सासंद ने कहा कि ये एक अच्छी शुरुआत है। सिमरी बख़्तियारपुर में एक आई टी आई खुला। अब इस स्कूल की बुनियाद हुआ। शिक्षित होना एवं शिक्षा लेना अलग अलग बात है। अभिभावक बच्चे को अच्छी शिक्षा दे। यहां के बच्चे जो भी स्कूल में पढ़े अच्छे बने सभी स्कूल एवं बच्चे को हमारी शुभकामना है। ये कैसी का इलाका है। यहां से बच्चे देश दुनिया मे कुछ नाम करे। 
स्कूल के सर्वेसर्वा लोजपा नेता युशुफ सलाउद्दीन ने कहा कि कई नई तकनीक से बच्चे को पढ़ाया जायेगा। खेल के लिये कई बहुत व्यव्यस्था के साथ पूरे विद्यालय कैम्पस सीसीटीवी से लैस है। शिक्षक की हाजिरी भी बायोमेट्रिक सिस्टम से बनेगा। खगरिया लोजपा के जिलाध्यक्ष अंजुम हुसेन ने कहा कि आज की समय शिक्षा बहुत जरूरी है। बच्चे को पढ़ाने के लिये अभिभावक को जागरूक होना पड़ेगा। 


सभा को राजद जिलाध्यक्ष ज़फर आलम, जिला पार्षद ओमप्रकाश नारायण, श्री कांत पोद्दार, अरविंद सिंह कुशवाहा, सेवानृवित शिक्षक महेंद्र नारायण, मुखिया मिथलेश विजय, नप उपाध्यक्ष विकास कुमार , मो मोजाहिद आदि ने संबोधित किया। इस मोके पर शुशील जायसवाल, मो ज़ाकिर हुसेन, समिति सदस्य राहुल सिंह, प्रसून सिंह, खुसीलाल भगत, भाजपा नेता संजीव भगत, फिरोज आलम, विद्यालय के मैनेजिंग डारेक्टर कुमार गौरव, जिउल्लाह खान, अबू अरशद, अबू ओसामा, मो हस्सान आलम, रोजवैली के डायरेक्टर राजीव कुमार, विप्लव कुमार,गयत्री शिक्षा निकेतन के योगेंद्र प्रसाद यादव, मो अकबर, जियाउलहक उर्फ पप्पू, चपलु सिंह, आदि उपस्थित थे। सभा की संचालन प्राचार्य एस के सरकार एवं राकेश कुमार सिंह ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...