सोमवार, 16 अप्रैल 2018


मॉक डील कर लडकिया को आग लगने पर बताये बचने का उपाय
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

अगर आपके घर के रसोईघर में रखा गैस सिलेंडर में आग लग जाये तो इसे तत्काल कैसे बुझाये इनकी जानकारी सोमवार को प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सिमरी बख़्तियारपुर में अध्ययनरत छात्र को अग्निशमन सिमरी बख़्तियारपुर के कर्मियों के द्वारा दिया गया। इसमे एक सिलेंडर में आग लगाया गया एवं फिर पहले तो स्वयं अगिनशाम के कर्मचारी ने बुझाया फिर दुबारा आग लगाकर उपस्थित लड़कियों से बुझवाय। मॉक डील कराकर आग बुझाने की जानकारी दिया गया। अग्निशामक कर्मी अमित कुमार एवं अभिबिक्रम कुमार द्वारा उपस्थित छात्रा को गैस सिलेंडर, बिजली, एवं किरासन तेल से आग लग जाये तो कैसे बुझाया जाये। छात्रों को आग से अपना बचाव एवं आसपास के लोगो का बचाने का तरीका बताया गया। इस मोके पर स्कूल के कई शिक्षक मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुमनामी से प्रसिद्धि तक: बाबा मटेश्वर धाम की आस्था व संघर्ष की 20 साल की गौरवगाथा

1अगस्त 2005 को कांवरिया एवं 31 अगस्त 1997 को डाक बम को हुई थी शुरुआत 🖋 रिपोर्ट: महेंद्र प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर कोशी बिहार टुडे, सहरसा, 1...