गर्मियों में बिहार आने वाली सभी गाड़िया है फूल, रेलवे ने चलाया स्पेशल ट्रेन
आप देख ले आपके लिये कोन गाड़ी है सही
कोसी बिहार टुडे
(फोटो-सांकेतिक) गर्मी की छुट्टी मनाने के लिये लोगों ने अभी से बाहर जाने की योजना बना रहा है। कोई विमान का सहारा लेगा तो कोई बस या ट्रेन का। ज्यादातर लोग ट्रेन से ही यात्रा करते हैं। इस कारण ट्रेनें अभी से हाउस फुल हैं। भीड़ को देखते हुए रेल प्रबंधन ने कई स्पेशल ट्रेनों के चलाने का निर्णय लिया गया है।
04403 बरौनी से आनंद विहार टर्मिनल: 4 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को रात 21.35 बजे।
04404 आनंद विहार से बरौनी: 3 अप्रैल से 29 जून तक मंगलवार एवं शुक्रवार को 19.25 बजे।
04405 दरभंगा से दिल्ली: 3 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को 12.00 बजे।
04406 दिल्ली से दरभंगा: 2 अप्रैल से 28 जून तक बुधवार एवं शुक्रवार को 19.25 बजे।
04041 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल: 2 अप्रैल से 28 जून तक बुधवार एवं सोमवार को 15.30 बजे।
04042 आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर: 1 अप्रैल से 27 जून तक मंगलवार एवं रविवार को 12.55 बजे।
04973 दरभंगा से फिरोजपुर: 5 अप्रैल से 28 जून तक शनिवार को 07.00 बजे।
04974 फिरोजपुर से दरभंगा: 3 अप्रैल से 26 जून तक।
04043 गया से आनंद विहार: 6 अप्रैल से 29 जून को 13.45 बजे।
04044 आनंद विहार से गया: 5 अप्रैल से 28 जून को 18.30 बजे।
03043 हावड़ा से रक्सौल: 6 अप्रैल से 29 जून को 15.00 बजे।
03044 रक्सौल से हावड़ा: 7 अप्रैल से 30 जून तक 12.00 बजे।
07091 सिकंदराबाद से रक्सौल: 3 अप्रैल से 31 जुलाई को 21.40 बजे।
07092 रक्सौल से सिकंदराबाद: 6 अप्रैल से 03 अगस्त तक 12.45 बजे।
07009 सिकंदराबाद से बरौनी: 28 जनवरी से 29 जुलाई तक 22.00 बजे।
07010 बरौनी से सिकंदराबाद: 31 जनवरी से 1 अगस्त तक 07.10 बजे।
01349 पुणे से पटना: 9 अप्रैल से 30 जून तक 20.20 बजे।
01350 पटना से पुणे: 11 अप्रैल से 1 जुलाई 17.45 बजे।
09411 अहमदाबाद से पटना: 16 अप्रैल से 25 जून तक 23.25 बजे।
09412 पटना से अहमदाबाद: 18 अप्रैल से 27 जून तक11.45 बजे।
09308 पटना से इंदौर: 16 अप्रैल से 25 जून तक।
09307 इंदौर से पटना: 18 अप्रैल से 27 जून तक।
04185 झांसी से पटना: 4 अप्रैल से 27 जून तक।
04186 पटना से झांसी: 05 अप्रैल से 28 जून तक।
05227 हावड़ा से मुजफ्फरपुर: 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक।
05228 मुजफ्फरपुर से हावड़ा: 5 अप्रैल से 30 जून।
02365 पटना से आनंद विहार: 1 अप्रैल से 28 जून तक सप्ताह में दो दिन 20.25 बजे।
02366 आनंद विहार से पटना: 2 अप्रैल से 29 जून तक 18.45 बजे सप्ताह में दो दिन।
07005 हैदराबाद से रक्सौल: 8 अप्रैल से 26 जुलाई।
07006 रक्सौल से हैदराबाद: 5 अप्रैल से 29 जुलाई।
07007 सिकंदराबाद से दरभंगा: 8 अप्रैल से 31 जुलाई।
07008 दरभंगा से सिकंदराबाद: 8 अप्रैल से 3 अगस्त तक।
02053 मुंबई से पटना: 20 अप्रैल से 18 मई तक।
01174 पटना से मुंबई: 21 अप्रैल से 19 जून तक 23.30 बजे।
03297 पटना से गया: 26 अप्रैल से 9 जून तक प्रतिदिन।
03298 गया से पटना: 26 अप्रैल से 9 जून तक प्रतिदिन 14.00 बजे।
04223 राजगीर से वाराणसी: 5 अप्रैल से 28 जून तक 12.00 बजे।
04224 वाराणसी से राजगीर: 4 अप्रैल से 27 जून तक 22.40 बजे।
0351 आसनसोल से पटना: 15 अप्रैल से 24 जून तक 07.15 बजे।
03512 पटना से आसनसोल: 15 अप्रैल से 24 जून तक 15.10 बजे।
05501 भागलपुर से सहरसा: 1 अप्रैल से 30 जून तक प्रतिदिन 15.30 बजे।
05502 सहरसा से भागलपुर: 1 अप्रैल से 30 जून तक प्रतिदिन 07.45 बजे।
05521 जमालपुर से सहरसा: 1 अप्रैल से 30 जून तक प्रतिदिन 20.40 बजे।
05522 सहरसा से जमालपुर: 2 अप्रैल से 1 अप्रैल तक प्रतिदिन 05.10 बजे (प्रतिदिन)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें