शनिवार, 5 मई 2018

1 मई को दिल्ली से चली सीमांचल 4 मई तक जोगबनी नहीं पहुंची, रेल मंत्री कहां हैं।
कोशी बिहार टुडे

1 मई को आनंद विहार से चली 12488 सीमांचल ट्रेन 4 मई तक जोगबनी नहीं पहुंची है। आज सुबह एक यात्री का मेल आया तो अब हैरानी नहीं हुई बल्कि शर्म आई कि चार दिनों में भी रेल अपनी मंज़िल पर नहीं पहुंच पाती है। सीमांचल एक्सप्रेस के लेट चलने की कहानियां हैजे के प्रकोप की तरह फैली हुई हैं। आप कल्पना कीजिए कि कोई ट्रेन दिल्ली से बिहार के आख़िरी छोर तक चार दिनों में भी नहीं पहुंच पाती है। सीमांचल के बारे में यात्रियों का कहना है कि यह ट्रेन अक्सर 20 से 30 घंटे की देरी से चलती ही है। (बरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार के फेसबुक से)

  इसी तरह कटिहार से आनंदविहार तक चलने वाली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस दूसरे फेरा लगाने में लगभग 18 घंटा बिलंब से दिल्ली पहुचा था। फिर वापसी में भी यही हाल हुआ था। इस समय दिल्ली से बिहार आने वाली लगभग हर गाड़ी बिलंब से एवं कई घंटों से बिलंब से चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कब्रिस्तान विवाद के बाद बलवाहाट थाना में शांति समिति की बैठक, सभी पक्षों ने सौहार्द बनाए रखने का अपील

 कब्रिस्तान की जमीन की जांच के लिए बनेगा कमिटी, जांच रिपोर्ट के बाद आगे की होगी करवाई कोशी बिहार टुडे, सहरसा   बलवाहाट थाना में कब्रिस्तान व...